IPL 2024: एमएस धोनी के आते ही क्विंटन डि कॉक की पत्‍नी को मिली 'चेतावनी', साशा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की डरा देने वाले मैसेज की फोटो

IPL 2024: एमएस धोनी जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैटिंग के लिए मैदान पर आए तो पूरे स्‍टेडियम में शोर मच गया. ऐसा लग रहा था कि जैसे फैंस उनकी ही बैटिंग का इंतजार कर रहे हो. 

Profile

किरण सिंह

परिवार के साथ क्विंटन डि कॉक (बाएं)

परिवार के साथ क्विंटन डि कॉक (बाएं)

Highlights:

IPL 2024: एमएस धोनी के बैटिंग के लिए आते ही गूंज उठा स्‍टेडियम

IPL 2024: क्विंटन डि कॉक की पत्‍नी साशा को स्‍मार्ट वॉच पर मिली चेतावनी

एमएस धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग करके फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने भले ही 8 विकेट से मुकाबला गंवा दिया, मगर उनकी 9 गेंदों पर 28 रन की पारी ने पूरे स्‍टेडियम का पारा चढ़ा दिया था. उनके हर शॉट पर स्‍टेडियम गूंज उठा. धोनी इस मुकाबले में जब बैटिंग के लिए क्रीज पर आए तो फैंस के शोर का लेवल इतना बढ़ गया था कि स्‍मार्ट वॉच पर वॉर्निंग का मैसेज आने लगा. 

 

धोनी के बैटिंग के लिए आते ही लखनऊ सुपर जायंट्स के स्‍टार बल्‍लेबाज क्विंटन डि कॉक की पत्‍नी को भी खौफनाक चेतावनी मिली. उन्‍होंने डरा देने वाले मैसेज की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. धोनी जब बैटिंग के लिए उतरे तो लखनऊ में फैंस इस कदर जोश में आ गए, जैसे मानो वो उनकी ही बैटिंग का इंतजार कर रहे थे. डि कॉक की पत्‍नी साशा ने खुलासा किया कि धोनी के आने के वक्‍त स्‍टेडियम का साउंड लेवल बहुत ज्‍यादा हो गया था.

 

 

सुनने की क्षमता को नुकसान

साशा ने इंस्‍टाग्राम पर खुलासा किया कि उनकी स्‍मार्ट वॉच के अनुसार साउंड लेवल 95 डेसीबल के करीब पहुंच गया था. इस बीच उनके स्‍मार्ट वॉच पर आए मैसेज ने हर किसी का ध्‍यान खींच लिया था. मैसेज काफी डरा देने वाला था. मैसेज के अनुसार- 

 

साउंड लेवल 95 डेसीबल तक पहुंच गया है. इस स्तर पर केवल 10 मिनट का शोर अस्थायी तौर सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंचा सकती है.

 

मुकाबले की बात करें तो चेन्‍नई के दिए 177 रन के टारगेट को लखनऊ ने 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.  केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए. जबकि डिकॉक ने 43 गेंदों में 54 रन बनाए. डि कॉक और राहुल के बीच 134 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्‍तानों को सजा

एमएस धोनी को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने केएल राहुल, CSK vs LSG मुकाबले में बने आईपीएल इतिहास के 6 दमदार रिकॉर्ड

David Warner Injury Update : हैदराबाद के खिलाफ डेविड वॉर्नर खेलेंगे या नहीं ? दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share