आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दूसरी जीत हासिल कर ली है. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की टीम 168 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन जेक मैक्गर्क की 35 गेंद पर 55 रन की पारी और ऋषभ पंत के जरिए 24 गेंद पर बनाए गए 41 रन की बदौलत टीम ने जीत हासिल कर ली. लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
दिल्ली को दूसरी जीत
इसके अलावा आयुष बडोनी ने 25 गेंद पर 55 रन बनाए. लखनऊ ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 167 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने 3 विकेट और खलील अहमद ने 2 विकेट लिए.
मैच के बाद पंत ने कहा कि थोड़ा रिलैक्स लग रहा है. हमें इस जीत की जरूरत थी. मैं लड़कों से बात कर रहा था कि हमें चैंपियन की तरफ सोचना होगा. हमें लड़ना होगा. कई बार ऐसा हुआ जब हमने अच्छा नहीं किया. ऐसे में किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी. हम एक ग्रुप के तौर पर काम कर रहे हैं. कुछ आप कंट्रोल कर सकते हैं और कुछ नहीं.
विराट टॉप पर
बता दें कि ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें टॉप पर अभी भी विराट कोहली हैं. विराट कोहली के कुल 319 रन हैं. जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग हैं. रियान पराग के 261 रन हैं. वहीं तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. गिल के नाम 255 रन हैं. चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं. संजू सैमसन के नाम 246 रन हैं. इसके अलावा 5वें नंबर पर साई सुदर्शन हैं. साई सुदर्शन के नाम 226 रन हैं. ऋषभ पंत की बात करें तो ये खिलाड़ी छठे नंबर पर है. पंत ने 6 मैचों में 194 रन ठोके हैं.
ऑरेंज कैप में टॉप 5 खिलाड़ी
खिलाड़ी | टीम | मैच | रन |
विराट कोहली | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 6 | 319 |
रियान पराग | राजस्थान रॉयल्स | 5 | 261 |
शुभमन गिल | गुजरात टाइटंस | 6 | 255 |
संजू सैमसन | राजस्थान रॉयल्स | 5 | 246 |
साई सुदर्शन | गुजरात टाइटंस | 6 | 226 |
ये भी पढ़ें: