IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 सीजन के लीग स्टेज के सामप्त होने में जहां चार दिन बाकी है. वहीं सिर्फ पांच मैच ही रह गए हैं. इसके प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने जहां जगह बना ली है. वहीं अन्य दो स्पॉट के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच जंग जारी है. ऐसे में 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच जहां नॉकआउट मुकाबला माना जा रहा है. वहीं ऐसे समीकरण भी सामने आए हैं कि महेंद्र सिंह धोनी वाली सीएसके और विराट कोहली वाली आरसीबी दोनों टीमें जगह बना सकती है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ और दिल्ली के लिए लगभग रास्ते बंद
दरअसल, चार दिन में पांच मुकाबले खेले जाने हैं और इसमें चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली के लिए अभी रास्ते खुले हुए हैं. लेकिन दिल्ली और लखनऊ का जाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका खराब नेट रन रेट है. केएल राहुल वाली लखनऊ के 13 मैचों में 12 अंक हैं और आखिरी मैच अगर वह मुंबई के खिलाफ जीत भी लेती है तो 14 अंक तक ही जा सकेगी. लेकिन उनका -0.787 का नेट रन रेट आड़े आ सकता है. इसके लिए उन्हें मुंबई के सामने करिश्माई जीत दर्ज करनी होगी. वहीं दिल्ली की टीम 14 में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर चुकी है और उसका भी नेट रन रेट -0.377 काफी खराब है.
आरसीबी के लिए करो या मरो वाली स्थिति
ऐसे में दिल्ली और लखनऊ के लगभग बाहर होने के बाद चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद का नाम आता है. आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसे हर हाल में 14 अंक हासिल करने होंगे और इसके लिए उसे सीएसके को 18 मई को हराना होगा. अब अगर आरसीबी की टीम चेन्नई को पछाड़ना चाहती है तो उसे सीएसके के खिलाफ आरसीबी को लगभग 18 रनों के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी या फिर मैच को 18.1 ओवर में समाप्त करना होगा. जिससे वह नेट रनरेट के मामले में चेन्नई को पछाड़कर प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोकेगी.
चेन्नई अगर आरसीबी से हारी तो क्या होगा ?
वहीं चेन्नई की टीम अगर आरसीबी को हरा देती है तो आरसीबी के लिए प्लेऑफ के दरवाजेबंद हो जाएंगे. जबकि आरसीबी अगर चेन्नई को नेट रन रेट के मामले में भी पछाड़ती है तो उसे दुआ करनी होगी कि हैदराबाद की टीम अपने बाकी दोनों मुकाबले हार जाए. इससे हैदराबाद का नेट रन रेट खराब हो जाएगा और उनकी जगह सीएसके की टीम भी प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी. यही समीकरण है, जिसके चलते चेन्नई और आरसीबी दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती नजर आ सकती है. हैदराबाद को अपने अंतिम दो मुकाबले गुजरात और पंजाब के खिलाफ खेलने हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT