गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव हुआ है. इस मुकाबले के बाद युजवेंद्र चहल नंबर एक पर पहुंच गए हैं. उनके पास पर्पल कैप आ गई है. वहीं मोहित शर्मा की भी इस मुकाबले के बाद टॉप 5 में फिर एंट्री हो गई है. गुजरात ने आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान को तीन विकेट से हराया.
ADVERTISEMENT
इस मुकाबले में राजस्थान के स्टार गेंदबाज चहल ने 4 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए. इसी के साथ उनके 5 मैचों में कुल 10 विकेट हो गए हैं और उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान से पर्पल कैप भी छीन ली. रहमान दूसरे स्थान पर फिसल गए है. वहीं गुजरात के मोहित ने एक विकेट लिया. इस एक विकेट के दम पर उन्होंने टॉप 5 की रेस में फिर एंट्री कर ली है.
Yuzvendra Chahal (RR): राजस्थान के युजवेंद्र चहल के पास फिर से पर्पल कैप आ गई है. 5 मैचों में उनके नाम 7.33 की इकॉनमी से 10 विकेट है. उनका औसत 13.20 का है.
Mustafizur Rahman (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 4 मैचों में उनके नाम कुल 9 विकेट हैं. उनकी इकॉनमी 8 और औसत 14.22 का है.
Arshdeep Singh (PBKS): पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 8.72 की इकॉनमी से 8 विकेट हैं. अर्शदीप का 20 का औसत है.
Mohit Sharma (GT): गुजरात टाइटंस के अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम 6 मैचों में 9.39 की इकॉनमी से 8 विकेट हो गए है. उसका औसत 27 का है.
Khaleel Ahmed (DC): दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद पर्पल कैप की रेस में पांचवे नंबर पर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 8.50 की इकॉनमी से 7 विकेट है. उनका औसत 24.28 का है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा
ADVERTISEMENT