IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने लाइव मैच में एमएस धोनी के फैंस को छेड़ा, फिर दो कदम चलकर उलटे पैर भागना पड़ा, देखें दिलचस्‍प Video

MS Dhoni, IPL 2024: शिवम दुबे के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा एमएस धोनी से पहले बैटिंग के लिए आने लगे थे, जबकि फैंस धोनी की उम्‍मीद लगाए बैठे थे. 

Profile

किरण सिंह

रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी से पहले बैटिंग के लिए आने का नाटक करके फैंस को छेड़ा

रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी से पहले बैटिंग के लिए आने का नाटक करके फैंस को छेड़ा

Highlights:

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के फैंस को छेड़ा

MS Dhoni: धोनी से पहले बल्‍लेबाजी के लिए आने लगे थे जडेजा

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. चेन्‍नई ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीता. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा को उलटे पैर भागना भी पड़ा. दरअसल सीएसके ने अपने घर में ये मुकाबला खेला था और जब घर में चेन्‍नई की टीम खेल रही हो तो पूरा स्‍टेडियम एमएस धोनी के रंग में रंगा नजर आता ही है. मुकाबला चाहे कहीं भी हो, धोनी की जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग रहती है और जब घर में हो तो फैंस की संख्‍या और बढ़ जाती है. बस फिर क्‍या था, जडेजा ने धोनी के इन्‍हीं फैंस को छेड़ दिया, जिसके बाद उन्‍हें उलटे पैर लौटना पड़ा.

 

इस मुकाबले में पूरा स्‍टेडियम धोनी के नाम से गूंज रहा था. इसी दौरान 16.5 ओवर में शिवम दुबे आउट हो गए. दुबे के आउट होने के बाद हर कोई एमएस धोनी के क्रीज पर आने का इंतजार कर रहा था, मगर तभी जडेजा धोनी से पहले हाथ में बल्‍ला और हेलमेट लेकर ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलने लगे. वो कुछ कदम आगे बढ़े और फिर हंसते हुए उलटे पैर लौट गए. उनके लौटने के बाद धोनी पवेलियन से बाहर आए और उनके बाहर आते ही पूरा स्‍टेडियम उनके नाम से गूंज उठा. 

 

जडेजा की कमाल की गेंदबाजी

 

धोनी की एंट्री पर शोर का लेवल इतना बढ़ गया था कि उस वक्‍त बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कोलकाता के आंद्रे रसेल ने अपने कान बंद कर लिए. जडेजा के इस एक्‍शन ने स्‍टाफ मैनेजमेंट को भी हंसने पर मजबूर कर दिया था. धोनी के फैंस को छेड़ने का जडेजा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मुकाबले की बात करते तो कोलकाता ने चेन्‍नई को 138 रन का टारगेट दिया था, जिसमें चेन्‍नई ने कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ की नॉट आउट 67 रन की पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन पर तीन विकेट लिए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: एमएस धोनी का नाम तक नहीं सुनना चाहते आंद्रे रसेल, सबसे सामने बंद किए अपने कान, देखें Video

CSK vs KKR : चेन्नई से हार का केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं कोई अफसोस, कहा - अच्छा हुआ कि शुरुआत में ही...

CSK vs KKR : चेन्नई को जीत दिलाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - धोनी और फ्लेमिंग अब भी फैसले लते हैं और मुझे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share