IPL 2024: चेन्‍नई के गेंदबाज को 36 की उम्र में मिला पहला मैच खेलने का मौका, आईपीएल डेब्‍यू करने वाले बने दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी

Richard Gleeson,IPL 2024: रिचर्ड ग्‍लीसन ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल में डेब्‍यू किया और इसी के साथ वो दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

तुषार देशपांडे (दाएं) और मथीशा पथिराना पंजाब के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं

तुषार देशपांडे (दाएं) और मथीशा पथिराना पंजाब के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं

Story Highlights:

IPL 2024: चेन्‍नई ने रिचर्ड ग्‍लीसन को दिया पंजाब के खिलाफ मौका

IPL 2024: रिचर्ड ग्‍लीसन ने 36 की उम्र में किया डेब्‍यू

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ दो बड़े बदलाव किए. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्‍नई की प्‍लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. पथिराना चोटिल हैं तो देशपांडे बीमार है. दोनों की जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्‍लीसन को मौका मिला. ग्‍लीसन ने इसी के साथ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. ये उनका डेब्‍यू मैच है और वो 2014 के बाद से आईपीएल में डेब्‍यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. 


ग्‍लीसन ने 36 साल 151 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्‍यू किया. 2014 के बाद से आईपीएल में डेब्‍यू करने वाले उम्रदराज प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में सबसे ऊपर सिकंदर रजा हैं, उन्‍होंने पिछले साल 36 साल 342 दिन की उम्र में पंजाब किंग्‍स की तरफ से डेब्‍यू  किया था.

 

 

आईपीएल में डेब्‍यू करने वाले उम्रदाज खिलाड़ी (2014 से) -

खिलाड़ीउम्र 
सिकंदर रजा36 साल 342 दिन
रिचर्ड ग्‍लीसन36 साल 151 दिन
इमरान ताहिर35 साल 44 दिन
जलज सक्‍सेना34 साल 124 दिन 
केशव महाराज34 साल 63 दिन

 

आईपीएल के बीच में चेन्‍नई ने किया था करार


चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल के बीच में ग्‍लीसन को स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया था. डेवॉन कॉनवे के चोट की वजह से लीग से बाहर होने के बाद इंग्‍लैंड के गेंदबाज ग्‍लीसन को टीम में शामिल किया. ग्‍लीसन के साथ फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में करार किया था. ग्‍लीसन के करियर की बात करें तो उनके पास 6 इंटरनेशनल टी20 मैचों का अनुभव है. 6 मैचों में उनके नाम 9 विकेट है. वहीं इससे पहले कुल 90 टी20 मैचों में उनके नाम 101 विकेट है.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना

चोटों से जूझ रहे मयंक यादव का मददगार बनेगा BCCI, देगा यह खास तोहफा! IPL 2024 में आगे खेलने पर संकट
धोनी की सलाह भी नहीं बदल पाई गायकवाड़ की किस्‍मत, 9वीं बार टॉस गंवाने के बाद बोले CSK के कप्‍तान- मेरी टीम तो पहले से ही…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share