आईपीएल 2024 में पर्पल और ऑरेंज कैप के लिए भारतीय खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में काफी बदलाव हुए हैं. तुषार देशपांडे और खलील अहमद ने पर्पल कैप लिस्ट में लंबी छलांग लगाई और वो टॉप 5 में पहुंच गए हैं. वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली का कब्जा बरकरार है.
ADVERTISEMENT
पर्पल कैप में तुषार-खलील की टॉप 5 में एंट्री
चेन्नई ने आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में राजस्थान को 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में 2 विकेट लेकर तुषार चौथे स्थान पर आ चुके हैं. उनके 12 पारियों में 16 विकेट हो गए हैं. वहीं दिल्ली के खलील ने बेंगलुरु के खिलाफ 2 विकेट लेकर पांचवे स्थान पर आ गए, उन्होंने 13 पारियों में 16 विकेट लिए हैं. इससे पहले दोनों टॉप 10 लिस्ट से बाहर थे. पर्पल कैप पर मुंबई के जसप्रीत बुमराह का 13 पारियों 20 विकेट लेकर कब्जा बरकरार है. लेकिन सोमवार को गुजरात-कोलकाता मुकाबलें में कोलकाता के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की पर्पल कैप होल्डर बन सकते हैं. वो 12 पारियों में 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं और उन्हें बुमराह से बराबरी करने के लिए सिर्फ 2 विकेट चाहिए. दूसरे पर पंजाब के हर्षल पटेल ने 12 पारियों में 20 विकेट लिए हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की स्थिति मजबूत
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ राजस्थान के खिलाफ 42 रन की मैच विनिंग खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. गायकवाड़ के 13 पारियों में 141 स्ट्राइक रेट से 583 रन हो गए हैं. दूसरी ओर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर पांचवे स्थान पर बने हुए है. सैमसन के 12 पारियों में 158 की स्ट्राइक रेट से 486 रन हो गए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे हैं. 13 पारियों में 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन हो गए हैं. हैदराबाद के ट्रेविस हेड 11 पारियों में 533 रन बनाकर तीसरे स्थान और गुजरात के साई सुदर्शन 12 पारियों में 527 रन बनाकर चौथे स्था पर हैं.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT