IPL Backstage: 17 साल में आईपीएल कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचा, ब्रैंड वेल्यू 90 हजार करोड़ के पार, दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग्स को छोड़ा पीछे

आईपीएल की वेल्यू कितनी बढ़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2008 में जब आठ फ्रेंचाइज के राइट्स बेचे गए थे तो वेल्यूएशन 2900 करोड़ रुपये था.

Profile

Shakti Shekhawat

आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान स्पोर्ट्स लीग है.

आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान स्पोर्ट्स लीग है.

Highlights:

आईपीएल ब्रैंड वेल्यू 2008 की तुलना में 433 फीसदी ऊपर गई है.

आईपीएल आज दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग है.

इंडियन प्रीमियर लीग का जब 2008 में आगाज हुआ तब कई तरह के सवाल थे कि इसका क्या भविष्य होगा, क्रिकेट पर किस तरह से असर पड़ेगा और क्या यह टूर्नामेंट लगातार खेला जा सकेगा. आईपीएल को आज 16 साल हो चुके हैं और इसका 17वां सीजन चल रहा है. कई सवाल जो इसकी शुरुआत में उठे थे उनका जवाब मिल चुका है. आईपीएल 2008 से अभी तक काफी फलाफूला है. इसकी दीवानगी देश-दुनिया की सरहदों को पार कर चुकी है. यह लगातार बिना रुके खेला जा रहा है. आईपीएल आज दुनिया का सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. यह बाकी खेलों की लंबे समय से जमी हुई लीग्स को टक्कर दे रही है और उन्हें पीछे छोड़ रही है. आज की तारीख में आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान स्पोर्ट्स लीग है. देश-दुनिया की अलग-अलग फाइनेंशियल फर्म्स की रिपोर्ट कहती है कि इसकी ब्रैंड वेल्यू 11 बिलियन डॉलर के आसपास है.

 

आईपीएल की ब्रैंड वेल्यू 2008 की तुलना में 433 फीसदी उछल चुकी है. दिसंबर 2023 में ब्रांड फाइनेंस के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया कि आईपीएल ब्रैंड वेल्यू 10.7 बिलियन डॉलर (90 हजार करोड़ रुपये) हो चुकी है. यहां पर वह केवल अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) से ही पीछे है. इस अमेरिकी लीग की वेल्यूएशन 2021 में 17 बिलियन डॉलर की थी. एनएफएल का आगाज 1920 में हुआ था. आईपीएल 2023 में 15 हजार करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च हुए थे. यह आईपीएल 2008 की तुलना में छह गुना ज्यादा है.

 

आईपीएल की वेल्यू कितनी बढ़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2008 में जब आठ फ्रेंचाइज के राइट्स बेचे गए थे तो वेल्यूएशन 2900 करोड़ रुपये था. 2022 में जो दो टीमें बेची गई उनकी एक साल की कीमत ही 1275 करोड़ रुपये रही. 

 

दुनिया की टॉप-5 स्पोर्ट्स लीग (प्रति मैच कीमत)

 

लीगखेलदेशकीमत/मैच
नेशनल फुटबॉल लीगअमेरिकन फुटबॉलअमेरिका17 मिलियन डॉलर
इंडियन प्रीमियर लीगक्रिकेटभारत16 मिलियन डॉलर
प्रीमियर लीगफुटबॉलइंग्लैंड11 मिलियन डॉलर
मेजर लीग बेसबॉलबेसबॉलअमेरिका11 मिलियन डॉलर
नेशनल हॉकी लीगआइस हॉकीअमेरिका3 मिलियन डॉलर
   साल 2022 के आंकड़े

 

आईपीएल के एक मैच की कीमत दुनिया में दूसरे नंबर पर

 

बीसीसीआई ने 2023 से 2028 के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,391 करोड़ रुपये में बेचे थे. बीसीसीआई को एक आईपीएल मैच के लिए 119 करोड़ रुपये मिलते हैं. यह एनबीए, इंग्लिश प्रीमियर और बुंडेसलीगा जैसी लीग्स भी ज्यादा है. अभी केवल एनएफएल ही ऐसी है जिसकी एक मैच की ब्रॉडकास्टिंग फीस आईपीएल से ज्यादा है. यहां एक मैच की कीमत 141 करोड़ रुपये है. इस मामले में 2018 में आईपीएल में तीसरे नंबर पर था. 

 

आईपीएल टीमों का वेल्यूएशन सातवें आसमान पर

 

अगर आईपीएल टीमों को देखा जाए तो फॉर्ब्स की रिपोर्ट कहती है कि 2009 में आठ फ्रेंचाइज की औसत वेल्यूएशन 67 मिलियन डॉलर की थी जो अप्रैल 2022 में 1.04 बिलियन डॉलर हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2008 से 2021 के दौरान आईपीएल टीमों के वेल्यूएशन में 24 फीसदी का इजाफा हुआ. इसकी तुलना में एनएफएल में 10, एनबीए टीमों में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. 2022 में मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे मूल्यवान टीम थी जिसका वेल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर का था. फॉर्ब्स की रिपोर्ट कहती है कि मुंबई की वेल्यूएशन छह मेजर लीग बास्केटबॉल और 27 नेशनल हॉकी लीग टीमों के बराबर है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ सबसे सस्ते तो पैट कमिंस महंगे, यहां जानें सभी 10 कप्‍तानों की कीमत
IPL 2024: जो टीमें लगाती हैं सबसे ज्यादा छक्के वहीं उड़ा ले जाती है आईपीएल ट्रॉफी, जानिए आंखें खोल देने वाले आंकड़े
IPL Longest Six: भारत और साउथ अफ्रीका के दिग्गजों ने ठोके हैं आईपीएल के सबसे लंबे सिक्स, 16 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड, देखिए टॉप-10 लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share