DC vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका लगा औरउसके धाकड़ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं खेल सके. ऐसे में जब इशांत शर्मा का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं आया तो सभ फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर इशांत शर्मा कहां है. इस पर हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले इशांत शर्मा ने खुद अपनी इंजरी पर अपडेट दे डाली.
ADVERTISEMENT
इशांत शर्मा ने क्या दी अपडेट ?
आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 6 मैचों में 6 विकेट लेने के बाद इशांत शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कहा,
अभी मुझे अच्छा लग रहा है और हमने पिछले दो मैच विशाखापत्तनम के मैदान में अच्छी तरह से खेले. मैं अपने फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि जिस दिन मेरी एंकल में ट्विस्ट हुआ था. मैं उनके साथ पूरी रात बैठा रहा और काफी अधिक दर्द होने के चलते चोट में आइस पैक लगाता रहा. यहां तक कि अभी भी दर्द कम नहीं हुआ और मैं एक दिन में तीन-तीन पेन किलर वाली दवा ले रहा हूं. हालांकि घर पर जाना और फैमिली के साथ कुछ समय बिताने से अच्छा लगा और ये फॉर्मेट आपको ज्यादा सोचने का समय नहीं देता है.
दिल्ली के लिए जीत है जरूरी
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के सात में से तीन मुकाबले जीत चुकी है और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब अपने असली घरेलू मैदान में दिल्ली की टीम जीत से आगाज करना चाहेगी. हालांकि हैदराबाद की टीम से पार पाना उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है.
ये भी पढ़ें :-