कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फाइनल में कोलकाता ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया. इस जीत के बाद कोलकाता ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. प्लेयर्स, स्पोर्ट्स स्टाफ से लेकर फैमिली मेंबर्स ने जीत को सेलिब्रेट किया, मगर इससे पहले हर किसी ने नई जर्सी पहनी. कोलकाता की नई जर्सी इस बात का सबूत है कि टीम को मैदान पर उतरने से पहले ही अपनी जीत का यकीन था.
ADVERTISEMENT
इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने जीत की खास तैयारी पहले ही कर रखी थी. ताकि 10 साल बाद घर आने वाली ट्रॉफी का खास अंदाज में स्वागत किया जा सके. कोलकाता का सपोर्ट्स स्टाफ, फ्रेंचाइजी से जुड़े लोग जब मैदान पर जश्न मनाने आए तो हर किसी ने एक तरह की जर्सी पहनी हुई थी, जिस पर लिखा था ‘चैंपियंस 2024’ और इसके साथ तीन स्टार भी थे. यानी तीसरा खिताब. प्लेयर्स भी इस जर्सी में नजर आए. कोलकाता ने पहले ही इस जर्सी को तैयार करवा ली थी और फिर जीत के बाद पूरा मैदान एक रंग में नजर आया. फाइनल में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया.
फाइनल में क्या हुआ
पहले बैटिंग करते हुए पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 24 रन कप्तान कमिंस ने ही बनाए. फाइनल में मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल ने मिलकर हैदराबाद को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. स्टार्क ने दो विकेट लिए तो रसेल ने तीन विकेट लिए. 114 रन के टारगेट के जवाब में उतरी कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए. उन्होंने 26 गेंदों में नॉटआउट 52 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 फाइनल में हैदरबाद की हार पर RCB का भी दर्द आया बाहर, कहा - हमें एहसास है कि...
ADVERTISEMENT