कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में आमने सामने है. कोलकाता की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. टॉस पंजाब ने जीता और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे सैम करन ने पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है. लियम लिविंगस्टन को बाहर करके जॉनी बेयरस्टो को मौका दिया है. वहीं राहुल चाहर की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. जबकि प्रभसिमरन इम्पैक्ट प्लेयर होंगे.
ADVERTISEMENT
वहीं कोलकाता ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा को केकेआर के लिए डेब्यू का मौका मिला.
चोटिल हैं मिचेल स्टार्क
टॉस के वक्त केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्टार्क के बाहर होने की वजह बताई. कप्तान ने बताया कि पिछले मैच में स्टार्क की उंगली में चोट लग गई थी, जिस वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. अय्यर ने कहा कि इस मुकाबले में उनकी टीम को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत है. उसके बाद अच्छी शुरुआत को वो बड़े स्कोर में बदलेंगे. उन्हें उम्मीद है कि टीम शानदार फॉर्म को जारी रखेगी.
केकेआर की Playing XI :- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
पंजाब किंग्स की Playing XI :- सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रुसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT