भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अभी जांघ की मांसपेशियों में दिक्कत से परेशान है. इसके चलते वे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के बाद क्रिकेट से दूर हो गए और आखिरी चार टेस्ट नहीं खेल सके. इस चोट की वजह से राहुल का आईपीएल 2024 में खेलना भी मुश्किल में पड़ता दिख रहा था. अब जो खबर सामने आ रही है उससे पता चलता है कि वह आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ खेलते दिख सकते हैं. उनका खेलना हालांकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सर्टिफिकेट पर निर्भर करता है. राहुल लखनऊ के कप्तान हैं.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल की फिटनेस को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट दी है कि वे दाएं जांघ की मांसपेशियों में सूजन के लिए सलाह-मशविरा लेने के लिए लंदन गए थे. वहां पर एक्सपर्ट्स से राय लेकर वह भारत लौट आए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, वह लंदन से राय लेकर 3 मार्च को भारत लौट आए. अब वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे. उन्हें आईपीएल में खेलने को एनसीए से सर्टिफिकेट चाहिए होगा और यह मिल जाएगा. वह आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे क्योंकि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार हैं.
राहुल ने सवा साल से नहीं खेला T20I
राहुल ने हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है. लेकिन आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखाने पर वह चुने जा सकते हैं. वह ओपनिंग रोल के साथ ही मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस भूमिका के लिए राहुल आईपीएल 2024 में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.
राहुल दो सीजन से है लखनऊ के कप्तान
राहुल आईपीएल 2022 से लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने पहले ही सीजन में प्लेऑफ्स खेला था. पिछले सीजन में भी वे कप्तान थे लेकिन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में चोट के चलते वे बाहर हो गए थे तब क्रुणाल पंड्या ने कप्तानी संभाली थी. पिछले सीजन भी टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इस बार लखनऊ का पहला मुकाबला 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से है.
ये भी पढ़ें
Six Sixes in an over: संजू सैमसन के साथी ने उड़ाए लगातार छह छक्के, चुटकियों में पूरा किया शतक, हार्दिक-डिविलियर्स का है फैन
WPL 2024: विराट कोहली के खास वीडियो से भरी पड़ी है महिला गेंदबाज की यूट्यूब हिस्ट्री, जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑन कैमरा अचानक खोला साथी खिलाड़ी का राज, Video
IPL 2024: यह आईपीएल विजेता टीम बनी कप्तान और कोचेज का काल, 4 सीजन में लगाई लाइन, अब इन्हें दी जिम्मेदारी