'अगर हारने लगे तो...' CSK के दिग्गज ने हार्दिक पंड्या को बताया मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स से कैसे मिलेगी इज्जत

हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने का सफर हार के साथ शुरू हुआ. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उनके सामने काफी मुश्किलें पेश आईं.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के बाद अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के बाद अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

Highlights:

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस आकर कप्तान बने.

हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने से मुंबई इंडियंस के फैन खफा हैं.

हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या को फैंस का साथ भी नहीं मिला. उन्हें विरोधी नारों का सामना करना पड़ा. हार्दिक गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई में वापस आए. इसके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया और हार्दिक को जिम्मेदारी दे दी गई. ऐसे में मुंबई खेमे में नाराजगी और असंतोष के सुर भी दिखाई दिए. मुंबई के पहले मैच से कई ऐसे वीडियो सामने आए जिनसे लग रहा था कि हार्दिक अभी तक अपने साथियों का भरोसा हासिल नहीं कर पाए हैं.

 

भारत के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक आईपीएल में खेलने वाले लक्ष्मीपति बालाजी ने हार्दिक को इस संबंध में सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर उन्हें मुंबई के कप्तान के तौर पर सफल होना है तो ड्रेसिंग रूम का दिल जीतना होगा. बालाजी ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

 

यह कुछ समय से चल रहा है. आमतौर पर ऐसा देखा नहीं जाता है. काफी दोस्तियां होती हैं, खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइज में जाते हैं. हां, यह अलग मामला है लेकिन एक पेशेवर फील्ड में होने से आपको मानना पड़ता है कि एक साइड इमोशनल है जबकि दूसरी काफी बड़ी है. जब आप रोहित शर्मा जैसे शानदार कामयाबी हासिल करने वाले की जगह लेते हैं और मुंबई इंडियंस में आते हैं तो निश्चित रूप से समय लगता है. मामला जम जाएगा. और आपको अपने साथियों का मन जीतना होता है इसलिए हार्दिक के लिए एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर पूरे ड्रेसिंग रूम को साथ लेना काफी अहम है. इसके लिए निश्चित रूप से भरोसा हासिल करना है और इसमें समय लगेगा.

 

बालाजी बोले- जीत में बना लें दोस्त

 

बालाजी का मानना है कि हार्दिक इतने पेशेवर हैं कि वे सभी खिलाड़ियों को साथ ले लेंगे. हालांकि उन्होंने चेताया कि अगर टीम हारने लगी तो मुश्किलें हो सकती है. बालाजी ने कहा,

 

मुझे भरोसा है कि वह अच्छा और पेशेवर है और वह मानेगा कि उसके पास नौजवान टीम है और जब वे जीतने लगेंगे तो भावनाएं अलग होंगी. अगर वे हारने लगे तब समस्याएं सामने होंगी. इसलिए धीरे-धीरे चीजें सामने आएंगी. जीतते हुए दोस्त बनाना अच्छा है बजाए इसके की हारने के बाद बनाए जाए.

 

ये भी पढ़ें

बिजनेस की दुनिया में नंबर वन है अनुष्‍का शर्मा, प्रोडक्‍शन हाउस से लेकर ऑर्गेनिक फूड तक में विराट कोहली की पत्‍नी का दबदबा
Exclusive: मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को जोर का झटका, सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, इस मैच से भी हुए बाहर
IPL 2024: कार्तिक ने यश दयाल को कहा- 'किसी का कचरा...' तो गुस्साए RCB और उसके चाहने वाले, दिया मुंहतोड़ जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share