एमएस धोनी ने जब से ऋतुराज को कप्तान सौंपी है तब से ये खिलाड़ी आजादी के साथ बल्लेबाजी कर रहा है. धोनी पूरे टूर्नामेंट में रंग में दिख रहे हैं और बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में हर फैन को धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार था. ऐसे में धोनी ने मैदान पर उतरते ही कमाल दिखा दिया. धोनी मैदान पर उतरे और माही ने 101 मीटर का छक्का उड़ा दिया. इस छक्के को देख फैंस को धोनी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई पारी की याद आ गई.
ADVERTISEMENT
101 मीटर का छक्का
यह आईपीएल में सीएसके और धोनी की 16वीं वर्षगांठ भी थी। मैच की बात करें तो धोनी अंत में 9 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे. धोनी ने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. इस तरह चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 176 रन बनाए. धोनी उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब रवि बिश्नोई ने मोईन अली को 18वें ओवर में आउट किया.
आखिरी ओवर में 19 रन
इसके बाद धोनी ने सबसे पहले मोहसिन खान को अटैक किया और डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ से उन्हें छक्का जड़ा. ये छक्का सीधे स्टैंड्स में गया जो 101 मीटर का था. आखिरी ओवर में फिर धोनी ने यश ठाकुर की पिटाई की जो आईपीएल में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. दिग्गज ने अंतिम ओवर में 19 रन ठोके. धोनी ने अब तक आईपीएल इतिहास में 20वें ओवर में 65 छक्के लगा चुके हैं. वहीं टूर्नामेंट में 5 पारी में माही ने 87 रन ठोके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 255.88 की है. धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की. लेकिन रचिन रवींद्र बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 17 रन पर चलते बने. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 गेंद पर 57 रन बनाए. लेकिन शिवम दुबे और समीर रिजवी 3 और 1 रन बनाकर पूरी तरह फेल रहे. मोईन अली ने 30 और अंत में धोनी ने 9 गेंद पर 28 रन ठोक टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT