आईपीएल के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल कर ली है और टीम ने तीसरे मैच पर कब्जा कर लिया है. लेकिन बुरी खबर ये है कि मुंबई इंडियंस की टीम एक भी मैच जीत नहीं पाई है. मुंबई इडियंस की टीम को लगातार तीसरी हार मिली है. मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स ने 27 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15.3 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा 127 रन बना दिए. राजस्थान की तरफ से जीत के हीरो ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और रियान पराग रहे.
ADVERTISEMENT
ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में तीन विकेट लेकर मुंबई की टीम की कमर तोड़ दी. वहीं बीच के ओवरों में युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा बल्लेबाजी में रियान पराग अंत तक नाबाद रहे और 39 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाए.
पंड्या ने खुद को ठहराया जिम्मेदार
मैच के बाद हार्दिक पंड्या बेहद ज्यादा निराश नजर आए. हार्दिक ने खुद को जिम्मेदार ठहराया. पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि हम जैसी शुरुआत करना चाहते थे. वैसी हम नहीं कर पाए. हमारे लिए ये रात बेहद मुश्किल रात थी. वहीं हार्दिक ने अपनी पारी को लेकर कहा कि हम अच्छे पोजिशन में थे और हमारे पास 150-160 रन बनाने का मौका था लेकिन मेरे विकेट ने पूरा खेल पलट दिया.
हमें और अनुशासन में रहना होगा
हार्दिक ने आगे कहा कि मैं और अच्छा कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं कर पाया. इसके अलावा पिच को लेकर हार्दिक ने कहा कि गेंदबाजों के लिए कुछ रहे तो अच्छा लगता है. ये खेल गेंदबाजों के लिए बेहद निर्दयी है. यहां सबकुछ अच्छा करने पर होता है. कई बार आपको नतीजे मिलते हैं और कई बार आपको नहीं मिलते. लेकिन ये सब चीजें अब मुझे सरप्राइज नहीं करती हैं. एक ग्रुप के तौर पर हम और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और आगे का सोच सकते हैं. हमें और ज्यादा अनुशासन और हिम्मत दिखानी होगी.
बता दें कि लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच चुकी है. वहीं पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. मुंबई के फैंस को अभी भी उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: