RCB vs CSK, MS Dhoni Retirement : ‘ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन है.’ पिछले साल 2023 आईपीएल सीजन से चले आ रहे इस कथन पर 18 मई को आखिरी मुहर लग सकती है. धोनी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में लीग का आखिरी मुकाबला 18 मई को खेलना है, जो सबसे बड़े सुपरस्टार 42 साल के एमएस धोनी का भी आखिरी आईपीएल मैच बन सकता है. इस धमाकेदार मैच से पहले विराट कोहली ने धोनी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और इशारा किया है कि ये धोनी का आखिरी मैच भी हो सकता है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चलने वाले विराट कोहली ने धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
माही भाई और मैं एक बार फिर खेलते दिखेंगे, हो सकता है कि ये आखिरी बार हो. फैंस के लिए यह एक अद्भुत पल होगा. टीम इंडिया के लिए हमने कई साझेदारियां की हैं. हम सबको पता है कि धोनी ने भारत को कितने मैच अपने फिनिशर अंदाज से जिताए हैं.
आईपीएल 2024 में धोनी का धमाका
42 साल के धोनी ने अपने बल्ले की चमक से आईपीएल 2024 में छक्कों की बारिश की है. इस सीजन खेली 60 गेंदों में धोनी ने 226 की शानदार स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं. धोनी ने इस दौरान 12 छक्के और 11 चौके जड़े हैं. इसका सीधा मतलब यह है हर पांचवीं गेंद को धोनी ने स्टैंड्स में पहुंचाया.
धोनी को रास आती है आरसीबी की गेंदबाजी
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में आरसीबी के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. बेंगलुरु के खिलाफ खेली 32 पारियों में धोनी ने 140 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए. आईपीएल में धोनी का सर्वाधिक स्कोर (84) भी बेंगलुरु के खिलाफ ही आया. इस दौरान उन्होंने 46 छक्के और 51 चौके भी जड़े. अब देखना होगा कि करो या मरो के मुकाबले में धोनी आरसीबी के सामने इसी फॉर्म को जारी रख पाते है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT