MS Dhoni ने IPL से संन्यास की खबरों के बीच रच दिया इतिहास, दुनिया में अब उनके जैसा कोई कीपर नहीं

MS Dhoni Record: महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले में पृथ्वी शॉ का कैच लपककर इतिहास रच दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

एमएस धोनी के नाम आईपीएल में सर्वाधिक शिकार हैं.

एमएस धोनी के नाम आईपीएल में सर्वाधिक शिकार हैं.

Highlights:

एमएस धोनी सर्वाधिक टी20 शिकार करने वाले विकेटकीपर बने.

आईपीएल 2024 को एमएस धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है.

MS Dhoni Record: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वे अब कप्तान नहीं हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में ही नज़र आ रहे हैं. धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है. इसमें भी उनके रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अपना 300वां टी20 शिकार किया. उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर पृथ्वी शॉ का कैच पकड़कर यह कमाल किया. इसके साथ ही एमएस धोनी टी20 में 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए. उनके बाद भारत के ही दिनेश कार्तिक और पाकिस्तान के कामरान अकमल का नाम आता है जिन्होंने 274 शिकार किए हैं.

 

DC vs CSK IPL 2024 Scorecard

 

धोनी ने जडेजा की गेंद पर शॉ का कैच 11वें ओवर की चौथी गेंद पर लिया. तब दिल्ली का ओपनर आक्रामक अंदाज अपना चुका था. एक गेंद पहले ही उन्होंने सिक्स लगाया था. लेकिन सीएसके के धाकड़ बॉलर की गेंद को कट करते हुए शॉ फंस गए. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में समा गई. जिस तरह से यह कैच पकड़ा गया उससे साफ था कि इस अनुभवी विकेटकीपर का जादू बरकरार है. धोनी ने फुर्ती से कैच लपका. शॉ 27 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 43 रन बनाने के बाद आउट हुए.

 

 

धोनी के आईपीएल में भी सर्वाधिक शिकार

 

धोनी आईपीएल में भी सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने 253 मैचों में 184 शिकार किए हैं. इनमें 142 कैच और 42 स्टंपिंग शामिल हैं. उनके बाद कार्तिक का नाम आता है. उन्होंने 245 मैचों में 169 शिकार किए हैं. कार्तिक ने 133 कैच और 36 स्टंपिंग की है. ऋद्धिमान साहा तीसरे नाम हैं जिन्होंने 164 आईपीएल मैचों में 110 शिकार किए.

 

सर्वाधिक T20 शिकार करने वाले विकेटकीपर

खिलाड़ीशिकार
एमएस धोनी300
दिनेश कार्तिक274
कामरान अकमल274
क्विंटन डिकॉक270
जॉस बटलर209

 

ये भी पढ़ें

GT vs SRH : 'मैं बूढ़ा हो रहा हूं ये बताने के लिए...', रवि शास्त्री से मैच विनिंग गेंदबाजी के बाद मोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?
टीम इंडिया के लिए IPL में तैयार जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार, T20 World Cup में खेला तो ट्रॉफी होगी पक्की!
BAN vs SL: 1 कैच, 3 फील्डर और तीनों फेल, बांग्लादेशी टीम की घटिया फील्डिंग का Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share