MS Dhoni No Handshake Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. इस मैच में हार के बाद बाहर होने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया तो भारत के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी की क्लास लगाई और काफी कुछ कह डाला.
ADVERTISEMENT
महेंद्र सिंह धोनी ने किसी से नहीं मिलाया हाथ
आरसीबी के खिलाड़ियों ने जैसे ही आखिरी बॉल पर मैच को 27 रन से अपने नाम करने के बाद जश्न मनाना शुरू कर दिया. जबकि दूसरी तरफ डगआउट में बैठे महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ सबसे आगे चलकर मैदान में हाथ मिलाने आए. लेकिन धोनी ने जैसा ही देखा कि आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं तो वह इंतजार करने की बजाए पूरी टीम के बाकी खिलाड़ियों को छोड़कर मैदान से बाहर जाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. धोनी की यही हरकत अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
हर्षा भोगले ने क्या कहा ?
अब धोनी द्वारा आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाने पर हर्षा भोदले भडक उठे और उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा,
मैंने इस तरह की चीजें देखी हैं. आपने वर्ल्ड कप फाइनल खेला और उसके बाद आपने इमोशंस दिखाए. लेकिन इसके बावजूद सभी खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. ये हमारे गेम की सबसे महाज चीज है. इससे प्रतीत होता है कि हमारी लड़ाई अब समाप्त हो चुकी है और ये सिर्फ गेम है और जाकर हाथ मिलाए.
वहीं इस शो में शामिल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने धोनी को लेकर कहा,
अगर ये धोनी का आखिरी गेम है और ऐसा होता है कि वह कभी नहीं खेलेंगे तो उस महान खिलाड़ी का विकेट गिरने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों को भी उससे हाथ मिलाना चाहिए था. इतना ही नहीं धोनी का विकेट गिरने पर जश्न भी नहीं मनाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT