PBKS vs CSK : ऋतुराज गायकवाड़ 10वीं बार हारे टॉस, चेन्नई में हुआ एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IPL 2024, PBKS vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन के 53वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और पंजाब के कप्तान सैम करन

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और पंजाब के कप्तान सैम करन

Story Highlights:

PBKS vs CSK : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

PBKS vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स की पहले बल्लेबाजी

PBKS vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन का 53वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए मैदान में आते ही पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. इस तरह चेन्नई के लिए गायकवाड़ दसवीं बार इस सीज टॉस हारे और उन्होंने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया. मुस्तफिजुर रहमान के बांग्लादेश लौटने से उनकी जगह मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया है. जबकि पंजाब की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया. 

 

चेन्नई और पंजाब के लिए जीत काफी जरूरी 


आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक दस में से पांच मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे. यही कारण है कि पंजाब के सामने चेन्नई के लिए जीत काफी जरूरी हो चली है. जबकि दूसरी तरफ पंजाब के प्लेऑफ के लिए दावा ठोकना है तो बाकी के चार मैच हर हाल में जीतने होंगे. हालांकि पिछले मैच में पंजाब ने चेन्नई को उसके घर में हराया था. जिससे चेन्नई की टीम अब पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.

 

चेन्नई का पलड़ा भारी 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक आईपीएल इतिहास में इन दोनों के बीच 29 मैच हो चुके हैं और पंजाब की टीम 14 बार बाजी मार चुकी है, जबकि चेन्नई की टीम 15 बार जीत हासिल कर चुकी है. इस लिहाज से चेन्नई का पकड़ा भारी नजर आ रहा है.

 


चेन्नई सुपर किंग्स की Playing XI :- अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.

 

पंजाब किंग्स की Playing XI :- जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

 

ये भी पढ़ें :- 

'सिराज के पिता का निधन हो गया फिर भी...', सुनील गावस्कर ने RCB के धाकड़ तेज गेंदबाज की बताई असली ताकत
RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में…

Virat Kohli Run out: विराट कोहली को हल्के में लेना शाहरुख खान को पड़ा भारी, सुपरमैन थ्रो देख कैमरन ग्रीन भी दिखाने लगे आंख, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share