IPL 2024: हार्दिक पंड्या की बूइंग पर मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला बेबस, हार मानी, बोले- वहां भीड़ है और...

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस के घर में टीम की कप्तानी करेंगे. उनके सामने राजस्थान रॉयल्स और घरेलू फैंस की चुनौती होगी.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है.

हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में मुंबई के पहले दोनों मैचों में नाराजगी झेलनी पड़ी है.

हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में अभी तक फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी है. पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में उन्हें बूइंग और नारेबाजी का सामना करना पड़ा. उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है. फैंस को यह कदम पसंद नहीं आया. अब मुंबई को अपने घरेलू मैदान वानखेडे स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है. टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने इस मुकाबले से पहले कहा कि दर्शक कैसे रिएक्शन देते हैं इस पर वे और उनकी टीम काबू नहीं कर सकती. लेकिन एक बार टीम जीतने लगेगी तो हालात बदल जाएंगे. मुंबई ने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं.
 

चावला ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस का ध्यान अपने काम पर है न कि इस बात पर कि फैंस स्टेडियम के अंदर क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

 

उस बारे में आप कोई मदद नहीं कर सकते क्योंकि आपको पता है वहां भीड़ है और वे जो कुछ भी कर रहे हैं वह हमारे काबू से बाहर है इसलिए हम नहीं कह सकते कि वे क्या कर रहे हैं. आप इसके आदी हो जाते हैं क्योंकि जो कुछ हो रहा, जो कुछ लोग भीड़ में कह रहे, उस पर आप कुछ नहीं कर सकते क्योंकि यह हमारे नियंत्रण से बाहर है. हमें केवल अपने खेल पर फोकस करना होगा और वे जो कर रहे हैं करते रहेंगे. हमें केवल अपने क्रिकेट पर ध्यान देना है.

 

चावला ने दावा किया कि जैसे भी हालात चल रहे हैं उनसे पंड्या अप्रभावित हैं. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से हार्दिक ने इसे लिया है... वह केवल खेल पर ध्यान दे रहा है, उसे चिंता नहीं है कि भीड़ क्या कर रही है और एक बार हम जीत जाएंगे तो चीजें पूरी तरह से अलग होंगी.'

 

बोल्ट की पंड्या को सलाह- शोर पर मत दो ध्यान

 

हार्दिक के मसले पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सलाह दी कि वह बाहरी शोर पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा, यह ऐसा है जिस पर आप काबू नहीं कर सकते क्योंकि पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आप एक तरह से इसका सामना करते हैं. आपको बाहरी शोर को रोकना होता है और अपने काम पर ध्यान देना रहता है लेकिन यह करने से ज्यादा कहना आसान है.
 

ये भी पढ़ें

MS Dhoni ने IPL से संन्यास की खबरों के बीच रच दिया इतिहास, दुनिया में अब उनके जैसा कोई कीपर नहीं
IPL 2024, DC vs CSK : जूनियर मलिंगा ने स्पाइडरमैन अवतार में एक हाथ से हवा में लपका कैच, खड़े-खड़े देखते रह गए डेविड वॉर्नर, Video ने मचाई सनसनी!
GT vs SRH : 'मैं बूढ़ा हो रहा हूं ये बताने के लिए...', रवि शास्त्री से मैच विनिंग गेंदबाजी के बाद मोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें