IPL 2024, DC vs CSK : पृथ्वी शॉ की वापसी लेकिन दिल्ली से बाहर मैच विनर गेंदबाज, ऋषभ पंत ने जीता टॉस, जाने दोनों टीमों की Playing XI

IPL 2024, DC vs CSK Toss Update : आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत का खाता खोलना चाहेगी.

Profile

Shubham Pandey

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और साथ में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और साथ में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत

Highlights:

IPL 2024, DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

IPL 2024, DC vs CSK : पृथ्वी शॉ को मिला इस सीजन पहला मौका

DC vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स जीत का खाता खोलने उतरी. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. दिल्ली की टीम ने जहां पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है. वहीं कुलदीप यादव चोट लगने के चलते इस मैच से बाहर हैं. जबकि इसके अलावा रिकी भुई बाहर हुए इशांत शर्मा की भी टीम में एंट्री हुई. 


चेन्नई का पलड़ा भारी 


आईपीएल इतिहास में दिल्ली और चेन्नई के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई की टीम ने 19 बार जीत दर्ज की है तो 10 बार ही दिल्ली की टीम जीत हासिल कर सकी है. इस लिहाज से पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई का पलड़ा दिल्ली पर भारी नजर आ रहा है.

 

पहली जीत की तलाश में दिल्ली


वहीं आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी अभियान जारी है और उसने पहले दोनों मुकालबे में जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली की टीम को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज से दिल्ली की टीम आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई के खिलाफ हर हाल में जीत का खाता खोलना चाहेगी.

 


दिल्ली कैपिटल्स की Playing XI :- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद

 

चेन्नई सुपर किंग्स की Playing XI :-  ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rashid Khan Video : हेनरिक क्लासेन को बोल्ड करके राशिद खान ने किया बड़ा करिश्मा, गुजरात की टीम में अब उनसे आगे कोई नहीं
IPL 2024 : पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने किया तगड़ा नुकसान, धांसू शॉट से तोड़ा कैमरा, Video में कैद हुआ ये हादसा

IPL 2024 : SRH के लिए बुरी खबर, IPL से पूरी तरह बाहर हुआ 1.50 करोड़ वाला ये धाकड़ स्पिनर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share