RCB का सपना तोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा शरीर हिल नहीं रहा था, मुझे चोट लगी थी

राजस्थान की बेंगलुरु पर जीत के नायक रविचंद्रन अश्विन रहे. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर दो शिकार किए. उन्होंने कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेलको आउट किया.

Profile

Shakti Shekhawat

आर अश्विन और युजी चहल राजस्थान रॉयल्स के मुख्य स्पिनर हैं.

आर अश्विन और युजी चहल राजस्थान रॉयल्स के मुख्य स्पिनर हैं.

Highlights:

आर अश्विन ने आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में दो विकेट लिए.

आर अश्विन को आईपीएल 2024 एलिमिनेटर में प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना तोड़ दिया और एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया अहमदाबाद में खेले गए मैच में राजस्थान ने चार विकेट से जीत हासिल की. इससे उसने दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत तय की. वहीं आरसीबी लगातार 17वें सीजन खाली हाथ के साथ विदा हुई. राजस्थान की बेंगलुरु पर जीत के नायक वेटरन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रहे. उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर दो शिकार किए. उन्होंने कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट किया. अश्विन ने मैच के बाद बताया कि वे इस टूर्नामेंट में चोट के बावजूद खेले.

 

अश्विन ने प्लेयर ऑफ दी मैच चुने जाने के बाद  बताया कि टूर्नामेंट के पहले हाफ में उनके पेट में चोट थी. इसकी वजह से वह शरीर को हिला भी नहीं पा रहे थे. लेकिन अश्विन कुछेक मैचों को छोड़कर राजस्थान के लिए सभी मैचों में खेले. इस दौरान उन्होंने कुछ मुकाबलों में तो बैटिंग से अहम योगदान दिया. अश्विन ने कहा,

 

टूर्नामेंट के पहले हाफ में मेरा शरीर हिल नहीं रहा था. मेरे पेट में चोट थी. लेकिन मैं टीम के लिए शरीर को दांव पर लगााना चाहता था. जब आप टेस्ट मैच से आते हैं तो आपके शरीर को आदी होने में समय लगता है. मैंने मैच से इतर काफी बॉलिंग की. मैं चाहता था कि बॉलिंग की बहुत सारी प्रैक्टिस कर लूं.

 

अश्विन बोले- राजस्थान को 170 प्लस के स्कोर में होती है दिक्कत

 

राजस्थान को आरसीबी ने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया था. इसे हासिल करने में उसके पसीने छूट गए. अश्विन ने भी माना कि उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करने में दिकक्त होती है. पिछले कुछ मुकाबलों में इसी तरह से टीम हारी थी. अश्विन ने कहा,

 

हमारी बैटिंग को जीत के लायक स्कोर बनाने में मुश्किल होती है. हमने फिर (जॉस) बटलर को गंवा दिया. शिमरॉन (हेटमायर) चोटिल हो गया. मुझे लगा कि 170 से ऊपर के स्कोर का पीछा करते हुए हम लड़खड़ा जाते हैं. इस जीत से टीम को भरोसा मिलेगा.

 

अश्विन ने राजस्थान की बॉलिंग को लेकर कहा कि उनके गेंदबाजों ने सही लैंथ पर बॉलिंग की. जब ट्रेंट बॉल्ट बॉलिंग कर रहे थे तब सीम और स्विंग थी. जब आरसीबी की बॉलिंग आई तब ओस नहीं थी. लेकिन उनके बल्लेबाजों ने कमाल के शॉट लगाए.

 

ये भी पढे़ं

RCB vs RR: दिल चीरने वाली हार के बाद बुरी तरह टूटे आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, कहा- और कोई टीम होती तो...
बड़ी खबर: राजस्थान से हारते ही आरसीबी के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का संन्यास, IPL 2024 के एलिमिनेटर में खत्म हुआ सफर
आर अश्विन ने एलिमिनेटर मुकाबले से ठीक एक रात पहले विराट कोहली मैसेज कर किया था चैलेंज, कहा- चलो एक बार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share