RCB vs CSK : विराट कोहली वाली आरसीबी के प्लेऑफ में जाते ही बेंगलुरु में जश्न का माहौल, फैंस ने दागे पटाखे और सड़कों पर किया जमकर डांस, Video हुआ वायरल

RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई तो जमकर मना जश्न.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली और जश्न मनाते फैंस

आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली और जश्न मनाते फैंस

Story Highlights:

RCB vs CSK : आरसीबी ने चेंनाओ सुपर किंग्स को 27 रन से दी मात

RCB vs CSK : आरसेबी के प्लेऑफ में जाते ही जमकर मना जश्न

RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में पहले आठ मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बाद में लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया तो किसी को यकीन नहीं हुआ. आरसीबी ने अपने घरेलू एम. चिन्नास्वामी मैदान में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर इस सीजन के प्लेऑफ में चौथे स्थान पर जगह बनाई तो पूरे बेंगलुरु शहर सहित कर्नाटक राज्य में जश्न का माहौल रहा. फैंस ने जहां कई पटाखे दागे तो सड़क जाम करके डांस किया. आरसीबी फैंस के इसी जश्न का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

आरसीबी ने चेन्नई को 27 रन से दी मात 


दरअसल, आरसीबी को अपने लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में चेन्नई के सामने 18 रन से या फिर 18.1 ओवर में मैच समाप्त करना था. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए और उसके बाद अंतिम ओवर में हर्षल पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी से जैसे ही आरसीबी ने चेन्नई को 191 रन पर रोका. उनकी टीम ने 27 रन की जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का कर डाला. इसके बाद आरसीबी फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा ओर मैदान से लेलार सड़क तक जमकर डांस हुआ.

 

 

 

 

आरसीबी के फैंस ने मनाया जमकर जश्न 


आरसीबी की जीत के बाद उनके उनके फैंस ने सड़क पर इकट्ठा होकर जमकर डांस करके सेलिब्रेशन किया. जबकि कहीं पर फैंस ने जीत की ख़ुशी में पटाखे भी दागे. जिससे बेंगलुरु शहर में दिवाली जैसा माहौल नजर आया और आधी रात तक शहर जश्न में डूबा रहा. इन सभी फैंस के जश्न के वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं जबकि चेन्नई के फैंस काफी मायूस नजर आए. अब आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जाकर आईपीएल 2024 सीजन के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 से बाहर होने के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने दुखड़ा रोया, कहा- मुश्किल होता है जब आपके पास...

RCB vs CSK: बेंगुलरु ने लगातार छठी जीत हासिल कर प्लेऑफ्स के लिए किया क्वालीफाई, घर पर चेन्नई को 27 रन से चटाई धूल, धोनी भी हार से नहीं बचा पाए

T20 World Cup 2024 में क्यों नहीं बन सकते IPL 2024 की तरह बड़े स्‍कोर? शिखर धवन ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share