RCB vs GT : बेंगलुरु के सामने दो बार हार के बाद शुभमन गिल का दर्द आया बाहर, बताया कहां पर आरसीबी पड़ी भारी

IPL 2024, RCB vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी से लगातार दो बार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का छलका दर्द और कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल

Highlights:

IPL 2024, RCB vs GT : आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात

IPL 2024, RCB vs GT : आरसीबी से लगातार दो हार के बाद बिखरे शुभमन गिल

RCB vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में समय रहते आरसीबी ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर डाली. जिसमें विराट कोहली वाली आरसीबी ने शुभमन गिल वाली गुजरात को लगातार दो बार हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जहां जिन्दा रखा. वहीं आरसीबी से लगातार दो बार हारने वाले गुजरात की टीम अब बाकी तीन मैच जीतती भी है तो 16 अंको तक नहीं जा सकेगी. जबकि नेट रन रेट -1.320 का काफी खराब होने से अब उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. इस तरह लगातार दो बार आरसीबी से हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ी बात कह डाली.

 

शुभमन गिल ने क्या कहा ?

 

आरसीबी के घर में 4 विकेट से हार मिलने के बाद शुभमन गिल ने कहा,

 

पहले कुछ ओवर्स में ही आपको विकेट का आईडिया लग जाता है. इस पिच पर पर 170 से 180 का स्कोर काफी सुरक्षित होता. लेकिन पावरप्ले में हम कुछ ख़ास नहीं कर सके और यही जीत और हार का अंतर बना. उनके गेंदबाजों ने पावरप्ले में काफी बढ़िया गेंदबाजी की और बल्लेबाजी भी शानदार की. जिससे हम पीछे हो गए. हमारे पास एक अतिरिक्त गेदबाज हो सकता था लेकिन पावरप्ले में विकेट गंवाने से हमें प्लान में बदलाव करना पड़ा. इस मैच में होने वाली गलतियों से सीखेंगे और अब यहां से जीत की तरफ बढ़ेंगे.


147 पर ढेर हुई गुजरात 


वहीं मैच की बात करें तो गुजरात की टीम आरसीबी की कहर बरपाती गेंदबाजी का सामान नहीं कर सकी. सिराज ने शुरुआत में शुभमन गिल (2) और ऋद्धिमान साहा (1) को सस्ते में पवेलियन भेजकर दो बड़े झटके दिए. जबकि बाद में यश दयाल और विजय कुमार विशाक ने भी दो-दो विकेट लेकर गुजरात के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. जिससे उनकी टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में विराट कोहली (42) और फाफ डुप्लेसी (64) ने बेहतरीन पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 13.4 ओवर में ही जीत दर्ज करके नेट रन रेट सुधारा और अब आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जाने की रेस में बनी हुई है. इसके लिए उसे बाकी तीन मैच और लगातार जीतने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट वाली बात पर भड़के सुनील गावस्कर, Live शो में स्टार स्पोर्ट्स को लताड़ा और कहा - कमेंटेटर्स को नीचा दिखाना है तो...VIDEO

T20 World Cup 2024 Squad : भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सहित 11 टीमों का हुआ ऐलान, जानें पाकिस्तान सहित किन 9 देशों का लटका मामला

MI vs KKR, Video : 'अपनी पत्नी को कहां छिपा रखा था...', एलिसा हीली के आते ही स्टार्क ने झटके 4 विकेट तो वेंकटेश अय्यर ने दागा सवाल, मिला ये मजेदार जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share