RR vs DC IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का नौवां मुकाबला जयपुर में खेला गया. इसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 184 का स्कोर बनाया. जब दिल्ली की टीम बैटिंग के लिए उतरी तो पारी शुरू होने के दो गेंद बाद ही हंगामा हो गया. दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग और क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली चौथे अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए. राजस्थान की ओर से रॉवमैन पॉवेल को फील्डिंग में उतारने के बाद कंफ्यूजन हुई और इसके चलते कुछ देर तक मैच रुका रहा. तब तक पोंटिंग और चौथे अंपायर के बीच बहस होती रही. इस दौरान मैदान में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और जॉस बटलर मैदानी अंपायर नितिन मेनन से बात करते देखे गए.
ADVERTISEMENT
दरअसल पोंटिंग को राजस्थान के इंपेक्ट प्लेयर को लेकर कंफ्यूजन हुआ. मेजबान टीम ने प्लेइंग इलेवन में बटलर, शिमरॉन हेटमायर और ट्रेंट बॉल्ट के रूप में तीन ही विदेशी खिलााए. ऐसा होने पर टीम इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी को उतार सकती है. राजस्थान ने ऐसा ही किया और उसके इंपेक्ट प्लेयर नांद्रे बर्गर रहे. लेकिन उसने फील्डिंग के लिए रॉवमैन पॉवेल को भी उतारा. वे रियान पराग की जगह सब्सटीट्यूट के तौर पर आए थे. दिल्ली के कोच को लगा कि राजस्थान ने पांच विदेशी खिलाड़ी उतार दिए हैं. इस पर वे तीखे अंदाज में अंपायर से भिड़ गए.
रिकी पोंटिंग ने कहां गड़बड़ की
चौथे अंपायर मदनगोपाल कुप्पुराज ने फिर टीम शीट दिखाकर पोंटिंग को शांत कराया. उन्होंने बताया कि इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर पॉवेल नहीं बर्गर आए हैं. विंडीज खिलाड़ी सब्सटीट्यूट के तौर पर आए थे. लेकिन आईपीएल नियम कहते हैं कि मैच के दौरान किसी भी समय चार ही विदेशी खिलाड़ी मैदान पर रह सकते हैं. राजस्थान ने बर्गर को इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर ले लिया था लेकिन वह मैदान में आए नहीं थे. तब केवल तीन ही विदेशी फील्डर राजस्थान के लिए मैदान में थे. इस लिहाज से दिल्ली के कोच नाराजगी जताने में जल्दबाजी और गड़बड़ी कर गए.
ये भी पढ़ें
ICC Elite Panel Umpires: भारत के नितिन मेनन लगातार 5वीं बार शामिल, बांग्लादेश को पहली बार मौका, देखिए पूरी लिस्ट
IPL 2024: युवराज सिंह 16 बॉल में फिफ्टी ठोकने वाले की चप्पल से करेंगे पिटाई! बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते