Rohit Sharma Crying: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ड्रेसिंग रूम के भीतर रोते हुए देखा गया जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोहित शर्मा अकेले बैठे हुए हैं और आंखों को मूंद कर रो रहे हैं. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार की रात मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. रोहित एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. रोहित आईपीएल में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी खराब फॉर्म और उनके इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ड्रेसिंग रूम में दिखा अजीब नजारा
रोहित शर्मा हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. वो कुछ खास नहीं कर पाए. इसके अलावा रोहित को मुंबई ने सीजन 2024 की शुरुआत में ही कप्तानी से हटा दिया था. सीजन की पहली 7 पारियों में रोहित ने 297 रन बनाए थे. जिसमें 49 रन दिल्ली के खिलाफ और नाबाद 105 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ थे. लेकिन इसके बाद अगले 4 मैचों में वो सिर्फ 34 रन ही बना पाए.
रोहित शर्मा को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस के हाथों आउट होना पड़ा. रोहित स्क्वॉयर की तरफ फ्लिक कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का किनारा लगने के चलते गेंद हवा में चली गई और विकेटकीपर हेनरी क्लासेन ने उनका कैच पकड़ लिया. रोहित जब पवेलियन जा रहे थे तब उनका सिर झुका हुआ था. इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम के भीतर अकेले रोते हुए नजर आए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं. लेकिन रोहित को आगामी वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म को पीछे छोड़ टीम को हर मैच में अच्छी शुरआत देनी होगी. रोहित पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि उनके लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का ये आखिरी मौका है. रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2024 गंवा दिया था. ऐसे में अमेरिका निकलने से पहले रोहित के पास दो मौके और हैं. रोहित को इन दो मैचों में फॉर्म वापसी करनी होगी. टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है.
ये भी पढ़ें
RCB के दिग्गज ने मुंबई इंडियंस की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव पर यह क्या कह दिया, बोले- इसका DNA...
MI vs SRH : सूर्यकुमार यादव का शतक शतक जड़ने के बाद दर्द आया बाहर, कहा - 14 दिसंबर के बाद पहली बार...