SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन की तूफानी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट हरा दिया. इसी के साथ दोनों टीमों की लीग स्टेज खत्म हो गया है. इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वो प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि पंजाब का सफर पहले ही खत्म हो चुका था.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने हैदराबाद को 215 रन का टारगेट दिया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने पांच गेंद पहले हासिल कर लिया. हैदराबाद की लीग स्टेज में ये 8वीं जीत है. इस जीत के असली हीरो अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन रहे. दोनों ने खराब शुरुआत के बाद टीम को शानदार जीत दिलाई.
दरअसल 215 रन के टारगेट के जवाब में उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही . ट्रेविस हेड पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. खराब शुरुआत के बाद अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला. अभिषेक और राहुल त्रिपाठी के बीच 70 रन की पार्टनरशिप हुई. त्रिपाठी के 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट होने के बाद अभिषेक को नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिला और दोनों ने मिलकर स्कोर 129 रन तक पहुंचाया. अभिषेक के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासन का बल्ला गरजा. उन्होंने 26 गेंदों पर 42 रन ठोककर हैदराबाद की जीत की कहानी लिखी.
SRH vs PBKS मैच का स्कोरबोर्ड यहां पर देखें
प्रभसिमरन की पारी पर फिरा पानी
इससे पहले पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए. अथर्व और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 97 रन की पार्टनरशिप हुई. अथर्व 27 गेंदों पर 46 रन ठोककर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद राइली रुसो ने प्रभसिमरन का साथ दिया और दोनों ने स्कोर 151 रन पर पहुंचाया. प्रभसिमरन 45 गेंदों पर 71 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद शशांक सिंह महज दो रन पर आउट हो गए. रुसो भी 24 गेंदों में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंदों में 32 रन ठोककर नॉटआउट रहे. नटराजन ने दो विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और विजयकांत को एक- एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें
MS Dhoni Retirement : IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं महेंद्र सिंह धोनी, RCB से हार के बाद CSK के गेंदबाजी सलाहकार ने दी बड़ी अपडेट
RCB की जीत के बाद फैंस का सड़क पर हुड़दंग, महिलाओं से की बदतमीजी, जोखिम में डाली जान, Video
ADVERTISEMENT