SRH vs RR: IPL के सबसे खराब रिकॉर्ड पर युजवेंद्र चहल ने किया अपना नाम दर्ज, पीयूष चावला की जान बची

Yuzvendra Chahals Worst Record: युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पीयूष चावला के 222 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Profile

Neeraj Singh

फील्डिंग के दौरान युजवेंद्र चहल

फील्डिंग के दौरान युजवेंद्र चहल

Highlights:

Yuzvendra Chahals Worst Record: युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं

Yuzvendra Chahals Worst Record: चहल ने कुल 224 छक्के खा लिए हैं

Yuzvendra Chahals Worst Record: राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 36 रन से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा कुल 175 रन ठोके. इसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 7 विकेट गंवा 139 रन ही बना पाई. जीत के हीरो शाहबाज अहमद, अभिषेक शर्मा और हेनरी क्लासेन रहे. लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने नाम सबसे घटिया रिकॉर्ड कर लिया है.

 

चहल ने ये क्या कर दिया


युजवेंद्र चहल को चौथे ओवर में कुल तीन छक्के पड़े. उन्होंने दूसरे क्वालीफायर में 4 ओवर डाले. ऐसे में आईपीएल करियर में वो अब सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम कुल 224 छक्के हो चुके हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला के नाम था जो 222 था लेकिन चहल ने अब ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

 

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

 

224- युजवेंद्र चहल
222-पीयूष चावला
206- रवींद्र जडेजा
202- आर अश्विन
193- अमित मिश्रा

 

युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल 2024 में कुल 30 छक्के हो चुके हैं. ऐसे में वो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं.

 

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज


31- मोहम्मद सिराज- साल 2022
30- युजवेंद्र चहल- साल 2024
30- वानिंदु हसरंगा- साल 2022
29- ड्वेन ब्रावो- साल 2018
28- युजवेंद्र चहल- साल 2015

 

युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. और वो इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने लीग में 200 से ज्यादा विकेट लिया.

 

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


205- युजवेंद्र चहल
192- पीयूष चावला
183- ड्वेन ब्रावो
181-भुवनेश्वर कुमार
180- आर अश्विन

 

बता दें कि चहल के लिए अब ये सीजन खत्म हो चुका है. इस गेंदबाज ने 15 मैचों में कुल 17 विकेट लिए है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी का अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 है.

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली- शाहीन अफरीदी टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर छाए, India vs Pakistan मैच से पहले एक पोस्‍टर ने दुनिया में मचाई धूम

विराट कोहली का लगातार 17वें सीजन IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद छलका दर्द, RCB फैंस से कह दी बात, बोले- आपने हमें...

Oldest Debutant: 66 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं सैली बार्टन, विकेटकीपिंग में छाईं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share