आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार अंदाज में रन बनाए. मयंक अग्रवाल के अलावा जो भी बैटिंग के लिए आया उसने ताबड़तोड़ रन कूटे. उन्होंने कुल 277 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हेनरिक क्लासन (80), अभिषेक शर्मा (63) और ट्रेविस हेड (62) ने तूफानी गति से रन बनाए. हैदराबाद की ओर से मुकाबले में 19 चौके और 18 छक्के लगे. जिस तरह से हैदराबादी बल्लेबाजों ने मुंबई के बॉलर्स के कूटा उससे गेंद के धागे खुल गए. पारी के 19वें ओवर में जब अंपायर के पास गेंद आई तो उसकी हालत बहुत बुरी थी. गेंद का लेदर निकल चुका था और उसकी शक्ल बिगड़ चुकी थी.
ADVERTISEMENT
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक ने 16 गेंद में फिफ्टी ठोकी जो हैदराबाद की ओर से सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक रहा. उनसे कुछ गेंद पहले ही हेड ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 18 गेंद में पचास रन पूरे किए थे. अभिषेक और हेड की आतिशबाजी से डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड टूटा जिन्होंने 20 गेंद में हैदराबाद के लिए पचासा लगाया था. अभिषेक ने 23 गेंद का सामना किया और तीन चौके व सात छक्के लगाए. हेड ने 24 गेंद में नौ चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेली. इसके बाद मार्करम और क्लासन ने मिलकर 106 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने यह रन 54 गेंदों में जोड़े.
मुंबई के बॉलर्स की कैसे हुई पिटाई
क्लासन ने 34 गेंद की पारी खेली और चार चौके व सात छक्के ठोके. मार्करम ने 28 गेंद खेली और दो चौके व एक छक्के से 42 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से मयंक नाकाम रहे. वे 13 गेंद में एक चौके से 11 रन बना सके. मुंबई के गेंदबाजों में क्वेना मफाका को सबसे ज्यादा पांच छक्के पड़े. उनके बाद पीयूष चावला को चार और गेराल्ड कोएत्जिया व शम्स मुलानी को तीन-तीन छक्के लगे. हार्दिक पंड्या के ओवर्स में दो और जसप्रीत बुमराह को एक सिक्स लगा. बुमराह ने मुंबई की तरफ से सबसे कम रन भी खर्च किए और चार ओवर में केवल 36 रन दिए. मफाका ने चार ओवर में 66 रन लुटाए.
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने को बेताब है ऑस्ट्रेलिया, ट्राई सीरीज के जरिए दोनों पड़ोसियों को खिलाने की हो रही प्लानिंग!
IPL इतिहास का महारिकॉर्ड चकनाचूर, सनराइजर्स हैदराबाद ने दनादन धुलाई से बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस ने खाई करारी पिटाई
IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने क्या सरेआम कर दी रोहित शर्मा से अनबन की बात? हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दे दिया बड़ा बयान