T20 World Cup 2024 से पहले वेस्टइंडीज का धमाका, कप्तान के बिना ही साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराकर घर में जीती T20I सीरीज

SA vs WI, T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर में खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में बुरी तरह रौंदा.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

एक मैच के दौरान विकेट लेने की अपील करता गुडाकेश मोती

एक मैच के दौरान विकेट लेने की अपील करता गुडाकेश मोती

Story Highlights:

SA vs WI, T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में दी मात

SA vs WI, T20 World Cup 2024 : बिना कप्तान के वेस्टइंडीज ने किया धमाल

SA vs WI, T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका की टीम दो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही कैरिबियाई दौरे पर है. वेस्टइंडीज की टीम ने आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले कप्तान रोवमैन पॉवेल के बिना ही घर में साउथ अफ्रीका को ढेर कर डाला. पॉवेल अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम से जुड़ नहीं सके हैं और उनकी जगह कप्तानी करने वाले ब्रैंडन किंग ने टीम को अच्छे से संभाल रखा है. जमैका में होने वाले पहले टी20 के बाद वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 16 रन से धूल चटाई और तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर डाला.


वेस्टइंडीज ने बनाया 207 रन का विशाल स्कोर 


साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के सभी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे हैं, जहां पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक भी मैच नहीं होना है. दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसके कप्तान व सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 22 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 36 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले रोस्टन चेस ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 67 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

 

गुडाकेश मोती ने पलटी बाजी 


208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने 81 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई. तभी डी कॉक 17 गेंदों में तेज तर्रार अंदाज से चार चौके और चार छक्के से 41 रन बनाकर चलते बने. जबकि हेंड्रिक्स ने भी 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 34 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 5.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे. लेकिन जैसे ही बाद में स्पिनर गुडाकेश मोती आए तो उन्होंने बाजी पलट डाली. मोती ने साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और तीन विकेट लेकर उनकी टीम को हार की तरफ धकेल दिया. साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे 16 रन से हार झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज के लिए 3 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट मोती ने जबकि एक-एक विकेट रोस्टन चेस, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अमेरिका में रोहित वाली टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे, सामने आई तारीख

KKR vs SRH Final Weather Update : केकेआर और हैदराबाद के बीच फाइनल मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें मौसम का हाल

IPL 2024 Final, KKR vs SRH : कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल में रिजर्व डे होगा या नहीं? सामने आया ये नियम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share