कौन है KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित? जिन्होंने गंभीर के साथ मिलकर जिताया IPL और ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

Who is KKR Head Coach Chandrakant Pandit : आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर की टीम को गौतम गंभीर के साथ मिलकर जिताने वाले कौन है हेड कोच चंद्रकांत पंडित.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित, गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित, गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर

Highlights:

Who is KKR Head Coach Chandrakant Pandit : केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने रचा इतिहास

Who is KKR Head Coach Chandrakant Pandit : आशीष नेहरा के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

Who is KKR Head Coach Chandrakant Pandit : आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर की टीम जैसे ही चैंपियन बनी. उसके बाद केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर का नाम जहां चारो तरफ चर्च विषय बना हुआ है. वहीं केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का नाम कोई भी फैंस नहीं ले रहा है. चंद्रकांत पंडित ने भी गौतम गंभीर के साथ मिलकर काम किया और बतौर हेड कोच केकेआर की आईपीएल जीत में अहम योगदान दिया. ऐसे में सभी फैन जानना चाहेंगे कि कौन है चंद्रकांत पंडित और उन्होंने कैसे केकेआर को चैंपियन बनाया.

 

कैसे केकेआर के हेड कोच बने चंद्रकांत ?


दरअसल, 62 साल के हो चुके चंद्रकांत पंडित पिछले कई सालों से भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपनी कोचिंग का लोहा मनवा चुके हैं. मुंबई से आने वाले चंद्रकांत ने अपनी कोचिंग में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों को रणजी चैंपियन बनाया. जिसमें मुंबई, विदर्भ और मध्य प्रदेश का नाम शामिल है. इस तरह चंद्रकांत पंडित की सफलता को देखकर केकेआर के मैनेजमेंट ने ब्रैंडन मैकलम जब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने. उसके बाद चंद्रकांत पंडित को अपनी टीम में शामिल किया. चंद्रकांत ने आईपीएल 2023 सीजन से अपना काम शुरू किया और पहले सीजन उनकी निगरानी में टीम सातवें स्थान पर रही. जबकि इसके बाद गंभीर के आते ही हेड कोच चंद्रक्रांत पंडित को भी राहत मिली और उन्होंने साथ में काम करते हुए टीम को चैंपियन बनने में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया.

 

चंद्रकांत पंडित ने रचा इतिहास 


अब चंद्रकांत पंडित रणजी ट्रॉफी के साथ आईपीएल ट्रॉफी हासिल करने वाले भारत के पहले जबकि सिर्फ आईपीएल अपनी कोचिंग में जिताने वाले आशीष नेहरा के बाद दूसरे भारतीय कोच बन गए हैं. नेहरा की कोचिंग में गुजरात की टीम ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था. इतना ही नहीं पंडित उस फ्रेंचाइजी के लिए बतौर खिलाड़ी एक भी मैच खेले बिना हेड कोच रहते हुए आईपीएल जीतने वाले चौथे हेड कोच बन गए हैं. उनसे पहले ट्रेवर बेलिस (केकेआर 2012, 2014), जॉन राइट (एमआई 2013) और टॉम मूडी (हैदराबाद 2016) ये कारनामा कर चुके थे.

 

टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं चंद्रकांत 


वहीं चंद्रकांत पंडित की बात करें तो मुंबई से आने वाले इस जांबाज ने साल 1986 से 1992 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला. चंद्रकांत विकेटकीपर बल्लेबाज थे और पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत के लिए 171 रन जबकि 36 वनडे मैचों में उनके नाम 290 रन दर्ज हैं. लेकिन भारत के लिए छोटा अंतरराष्ट्रीय करियर होने के बावजूद चंद्रकांत पंडित ने कोचिंग में कई बड़े स्टार खिलाड़ी बनाए तो घरेलू क्रिकेट में दबदबा बनाया. इसमें आईपीएल ट्रॉफी भी अब उनके नाम जुड़ गई है. चंद्रकांत के नाम 138 फर्स्ट क्लास मैचों में 8290 रन और 101 लिस्ट ए यानि 50-50 ओवर के मैचों में उनके नाम 2033 रन दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Mitchell Starc Retirement : IPL चैंपियन बनते ही मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - टी20 के लिए अब ODI...

KKR vs SRH: आईपीएल 2024 जीतने के बाद कोलकाता के इन 14 रणबांकुरों ने क्या कहा, एक के बाद एक सबकी बात जानिए

IPL 2024 Prize money : केकेआर की टीम बनी IPL चैंपियन तो BCCI ने बरसाए करोड़ों, जानिए गंभीर की टीम को कितनी मिली रकम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share