आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने पहले मुकाबले में एक नए कप्तान यानी की फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) के साथ मैदान में उतरी. सबकुछ परफेक्ट था जहां टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. कप्तान डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि विराट (Virat Kohli) भी छाए लेकिन इन सबके बीच अंत में वो हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. टीम ये मैच 5 विकेट से हार गई. इस सीजन में टीम बिना एबी डिविलियर्स के खेल रही है. विराट ने कप्तानी छोड़ दी है और वो एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. लेकिन अब विराट के बेस्ट फ्रेंड यानी की डिविलियर्स ने अपने साथी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
ADVERTISEMENT
600 से ज्यादा रन बनाएंगे विराट
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि, विराट इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाएंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, डुप्लेसी बतौर कप्तान खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि विराट पर से कप्तानी का दबाव हटने के बाद वो और खुलकर खेलेंगे. इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके लिए ये सीजन बेहद बड़ा होने वाला है और वो 600 से ज्यादा रन बनाने वाले हैं.
बाकी खिलाड़ी भी करेंगे दमदार प्रदर्शन
डिविलियर्स ने यहां बाकी के खिलाड़ियों को लेकर भी बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि, फाफ भी शानदार प्रदर्शन करेंगे. उनके पास अनुभव है जो वो दूसरे क्रिकेटर्स के साथ भी शेयर करेंगे. इससे विराट और दूसरे युवा खिलाड़ियों को खुलकर खेलने में मदद मिलेगी. लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी खिलाड़ी इस साल आरसीबी के साथ जुड़े हैं वो कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. फिलहाल वो क्रिकेट में एक्टिव नहीं हैं लेकिन इन सबके बावजूद वो आज भी बैंगलोर का पूरी तरह सपोर्ट कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT