इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जैसे जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं विवाद भी सामने आ रहे हैं. इसमें ज्यादातर अंपायर के विवाद हैं जिसमें टीम के कप्तानों और अंपायरों के बीच जंग देखने को मिल रही है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे थे जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला. इसके बाद पंत और टीम के बाकी साथियों को इसके लिए सजा भी मिली थी. लेकिन अब एक और मैच में अंपायर को लेकर मामला सामने आया है. ये मैच राजस्थान और केकेआर का था. केकेआर भले ही ये मैच जीत गया हो लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन वाइड बॉल को लेकर अंपायर से भिड़ गए.
ADVERTISEMENT
ये था मामला
मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 19वां ओवर फेंका. उनके इस ओवर में अंपायर की ओर से वाइड गेंदें दी गई, जिसपर सवाल उठ रहे हैं. कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे. कृष्णा की गेंद ऑफ साइड की तरफ गई जिसे मारने के चक्कर में रिंकू भी उस तरफ मूव हुए लेकिन वो उस गेंद को मार नहीं पाए. ऐसे में अंत में अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया. ऐसे में सैमसन ने जैसे ही अंपायर का फैसला देखा वो काफी हैरान हो गए और गुस्से में भी नजर आए. सैमसन ने अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई और DRS लेने का निर्णय लिया. हालांकि ये फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा, क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे DRS से ऑन फील्ड वाइड के कॉल के फैसले को बदला जा सके. बता दें कि ऑनलाइन कई फैंस खराब अंपायरिंग को लेकर लगातार आईपीएल को ट्रोल कर रहे हैं.
नो बॉल विवाद पर पंत एंड कंपनी को मिली थी सजा
पंत ने जब अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया था तब उनपर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. जबकि टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था. वहीं दिल्ली के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. बता दें कि इस मैच में रोवमैन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिये थे. इनमें वह तीसरी गेंद भी शामिल थी जो फुलटॉस थी जिसे दिल्ली की टीम नो बॉल देने की मांग करने लगी थी.
मैच की बात करें तो रिंकू सिंह (42 नाबाद) और नितेश राणा (48 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के कारण आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए थे.