Andrew Symonds Death: जब IPL नीलामी में मिली कीमत के चलते एंड्रयू साइमंड्स से अलग हो गए उनके जिगरी यार, ये था पूरा किस्सा

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अब इस दुनिया में नहीं रहे. शनिवार रात एक कार एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया. साइमंड्स के निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है. साइमंड्स को दुनिया एक ऐसे धाकड़ क्रिकेटर के रूप में जानती थी जो अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. 46 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाले इस क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था. लेकिन इस टूर्नामेंट के चलते कुछ ऐसा हुआ था जहां उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. नीलामी की कीमत किसी भी क्रिकेटर को रातों रात करोड़पति बना सकती है और एंड्रयू साइमंड्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आईपीएल की कीमत के चलते साइमंड्स का उनके करीबी मित्र माइकल क्लार्क से रिश्ता बिगड़ गया था.


इंटरव्यू में किया था खुलासा

एंड्रयू साइमंड्स ने हाल ही में दिए गए इक इंटरव्यू में माइकल क्लार्क को लेकर खुलासा किया था. साइमंड्स ने कहा था कि, आईपीएल में बेशुमार दौलत मिलने के बाद उनके खास दोस्त और उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे माइकल क्लार्क बदल गए. इस दौरान दोनों के रिश्ते में भी खटास आ गई. साइमंड्स ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि, एक बार माइकल क्लार्क ने टीम मीटिंग में न होने के कारण और बाहर फिशिंग करने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया था.


नशे में थे साइमंड्स

बता दें कि साल 2015 में साइमंड्स ने क्लार्क की जमकर आलोचना की थी. क्लार्क ने उस दौरान कहा था कि साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैच के दौरान नशे में थे. वहीं साइमंड्स की बात करें तो उन्होंने कहा था, 'जब क्लार्क टीम में आए थे तो मैं उसके साथ काफी बल्लेबाजी करता था. इसलिए मैंने उनका पूरा ख्याल रखा. इससे हम करीब आ गए. मैथ्यू हेडन ने मुझसे कहा था कि जब आईपीएल शुरू हुआ, मुझे आईपीएल में खेलने के लिए काफी पैसा मिला. क्लार्क को इससे जलन होने लगी और यह हमारे रिश्ते के बीच में आ गया.'


साइमंड्स ने इसके बाद आगे कहा था कि, पैसा काफी कुछ बदल देता है. लेकिन ये एक ऐसा जहर भी होता है तो रिश्तों में घुल जाता है और सबकुछ खत्म कर देता है. अब मैं और क्लार्क दोस्त नहीं लेकिन मुझे इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं यहां बैठकर किसी पर कीचड़ उछालना नहीं चाहता हूं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share