इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी दुस्वप्न से कम नहीं हैं, आईपीएल इतिहास के 15 सालों में चेन्नई की टीम को पहली बार किसी आईपीएल सीजन के पहले तीनों मैच में लगातार हार झेलनी पड़ी है. पंजाब के खिलाफ चेन्नई की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 126 रनों पर सिमट गई. ऐसे में बतौर कप्तान लगातार तीसरी हार मिलने पर काकप्तान रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि पावरप्ले में अधिक विकेट गंवाना हमें भारी पड़ गया. जिसके चलते चेन्नई के लिए यही एक तरह का टर्निंग पॉइंट भी रहा.
ADVERTISEMENT
27 रन पर गंवाए 4 विकेट
गौरतलब है कि 181 रनों के लक्ष का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत सही नहीं रही और पावरप्ले यानि 6 ओवर तक उसके 27 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद चेन्नई मैच में वापसी नहीं कर सकी और उसे मैच में 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बारे में कप्तान जडेजा ने मैच के बाद कहा, "हमने पावरप्ले में ही विकेट गंवा दिए जिस वजह से गेम में वापसी करना काफ़ी मुश्किल हो गया. लेकिन हम ज्यादा मज़बूती के साथ वापसी करेंगे. हमें ऋतुराज का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा. शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है."
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो पंजाब ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (60) के अर्धशतक और उनकी शिखर धवन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी से पंजाब किंग्स शुरूआती झटकों से उबरने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसने आठ विकेट पर 180 रन बनाए. इसके बाद पंजाब के लिए पहला मैच खेलने वाले वैभव अरोड़ा ने कहर बरपाया और सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के बाद मोईन अली को शून्य पर बोल्ड करके चेन्नई की शुरू में ही कमर तोड़ दी. रही सही कसर रबाडा ने ऋतुराज गायकवाड़ को भी 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज कर पूरी कर दी थी. इस तरह के शुरुआती झटकों के बाद चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने जरूर 57 रनों की पारी खेली मगर वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं पड़े.
पंजाब की तरफ से पहला मैच खेलने वाले वैभव अरोड़ा ने दो विकेट जबकि स्पिनर राहुल चाहर ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने भी दो विकेट चटकाए. इसके अलावा एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ ने भी लिया.
ADVERTISEMENT