Exclusive: 4 करोड़ में रिटेन होने वाले अब्दुल समद की मांग- हैदराबाद में चाहता हूं बस इस एक खिलाड़ी की वापसी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. इसमें टीमों से कई दिग्गजों की छुट्टी हुई है तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. फ्रेंचाइजियों ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जिसमें आज हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद के बारे में बताएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद को 4 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि वह पहले 20 लाख रुपये में खेल रहे थे. अब्दुल समद ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए हैं. 


सवाल- जवाब

रिटेन होने पर क्या कहेंगे?
इसकी उम्मीद थी लेकिन मेरे अलावा और भी कई बड़े नाम थे जिन्हें वे बरकरार रख सकते थे लेकिन यह बड़ी बात है कि उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया और मुझे बनाए रखने का फैसला किया.


कैसा लग रहा है?
मैं इस फीलिंग के बारे में आपको फिलहाल नहीं बता सकता, लेकिन उन्होंने जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मुझ पर जिम्मेदारी होगी. हमारे राज्य (जम्मू-कश्मीर) के लिए यह बड़ी बात है कि उमरान (मलिक) और मुझे बरकरार रखा गया है और हम दोनों अनकैप्ड हैं.


उमरान पर क्या कहना चाहेंगे?
हम लगभग रोजाना एक दूसरे से बात करते हैं. वह मुझसे कह रहे थे कि मुझे उम्मीद है कि हम दोनों को एक ही टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा. हम भाईयों की तरह एक विशेष बंधन साझा करते हैं और एक ही टीम के लिए खेलना अच्छा लगता है. फिलहाल वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं इसलिए जब वह वापस आएंगे तो हमारी एक दूसरे संग मुलाकात होगी.


नई जिम्मेदारी कितनी बड़ी?
यह हम पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि फ्रेंचाइजी ज्यादातर अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखते हैं जो कोर टीम का हिस्सा होते हैं.


इतने पैसों का क्या करेंगे? 
मुझे अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. आनेवाले समय में मैं तय करूंगा कि मुझे क्या करना है.


पुराने खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव कैसा था?
जब आप किसी के साथ दो साल तक खेलते हैं, तो आपका उस खिलाड़ी के साथ एक स्पेशल बंधन बन जाता है. मुझे उनकी कमी खलेगी जरूर. मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि नीलामी के बाद ज्यादातर खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे जो उनके और टीम के लिए अच्छा होगा.


एक खिलाड़ी जिसकी हैदराबाद में वापसी चाहते हैं?

मुझे उम्मीद है कि हम सभी खिलाड़ियों को वापस लाएंगे लेकिन अगर मुझे टीम के लिए एक इम्पैक्ट खिलाड़ी चुनना है तो वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर राशिद खान होंगे. उनकी वापसी से निश्चित तौर पर टीम को फायदा होगा.


इस सीजन आपको क्या रोल मिल सकता है?
जब मैं टीम से जुड़ूंगा तो वहां मेरी भूमिका तय होगी. मेरे पास जो भी क्षमता है, मैं उसके अनुकूल होने की कोशिश करूंगा. पिछले दो सीजन से मैं फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं. यह उनपर निर्भर करता है कि मुझे क्या भूमिका मिलती है और मैं इसके लिए तैयार हूं.


आईपीएल का दरवाजा आपके लिए कितना बड़ा?

निश्चित रूप से आईपीएल का एक बड़ा प्रभाव है क्योंकि खिलाड़ी यहां रन बनाकर भारत के लिए खेलते हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचूंगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share