इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अब अपने अंतिम मुकाम की ओर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में अब पहला क्वालीफायर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को दुबई में खेला जाना है. एक तरफ ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल में जगह बनाने उतरेगी तो महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें अपने चौथे खिताब पर होगी. अगर इस सीजन की बात करें तो दिल्ली ने चेन्नई को पिछले दोनों मुकाबलों में शिकस्त दी है. ऐसे में पंत की टीम बढ़े मनोबल के साथ ही इस मैच में उतरेगी. लेकिन पहले क्वालीफायर में राह आसान रहने वाली नहीं है. इसलिए भी नहीं क्योंकि धोनी के पास इस मैच में दो तुरुप के इक्के ऐसे होंगे जिनका तोड़ दिल्ली कैपिटल्स की टीम तो क्या, आईपीएल के मौजूदा सीजन में किसी के पास नहीं है. आप ज्यादा हैरान मत होइए, हम आपको बताते हैं कि आखिर यहां बात आखिर किसकी हो रही है.
ADVERTISEMENT
ऋतुराज के बल्ले की मार से बचना नामुमकिन
दरअसल, दिल्ली के पास भले ही पंत, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शिमरॉन हेटमायर हों, लेकिन चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़ हैं. गायकवाड़ वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2021 में यूएई लेग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. चेन्नई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यूएई में खेले गए दूसरे चरण में 142.19 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से कुल 337 रन बनाए हैं. वैसे गायकवाड़ ने लीग के दूसरे चरण में लगभग हर मैच में रन बनाए हैं. जहां तक आईपीएल के लीग चरण में किए गए प्रदर्शन का सवाल है तो उन्होंने 14 मैचो में 533 रन बनाए हैं. उनका औसत 44.41 और स्ट्राइक रेट 137.01 का रहा है. ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि गायकवाड़ किस शानदार फॉर्म में हैं और ऐसे में दिल्ली को ऋतुराज से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
शार्दुल की घातक गेंदों का दिखेगा जलवा
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास दूसरा तुरुप का इक्का हैं शार्दुल ठाकुर. दाएं हाथ का ये खिलाड़ी काफी समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और आईपीएल 2021 के यूएई में खेले जा रहे दूसरे चरण में भी उसका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. इस दौरान शार्दुल ने 13 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. इस दौरान शार्दुल का इकोनॉमी रेट भी काबिलेतारीफ रहा है. उन्होंने सिर्फ 6.89 की दर से रन दिए हैं. इस प्रदर्शन के साथ शार्दुल यूएई चरण में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज है. जहां तक आईपीएल के इस पूरे सीजन की बात है तो चेन्नई के इस गेंदबाज ने 14 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें से 13 विकेट तो लीग के दूसरे चरण में हासिल किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी के ये दो तुरुप के इक्के दिल्ली के खिलाफ क्या कहर ढाते हैं.
ADVERTISEMENT