IPL 2022: वर्ल्‍ड कप टीम में हार्दिक पांड्या के चयन पर भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान

IPL 2022: वर्ल्‍ड कप टीम में हार्दिक पांड्या के चयन पर भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोला है. गुजरात की टीम ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी. हार्दिक के फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर यही रही कि पहले ही मैच में इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी कर डाली. पंड्या पिछले साल के वर्ल्ड के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं और अपनी चोट से रिकवरी कर रहे हैं. ऐसे में अब इस क्रिकेटर पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. पंड्या ने हालांकि यहां पहले मैच में ही अपनी चोट को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया और फैंस को ये बता दिया कि वो अब पूरी तरह फिट हैं.


बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप फिलहाल 7 महीने दूर है और आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जो ये बताएगा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों का चयन होगा. हार्दिक पंड्या के सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पंड्या को आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में 4 ओवरों में 37 रन पड़े थे. लेकिन इसके बावजूद पंड्या 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे. पंड्या ने यहां बल्लेबाजी में भी कमाल किया और 28 गेंदों में 33 रन बनाए. लेकिन इस बार कुछ अलग हो सकता है क्योंकि भारतीय टीम की कमान अब रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं.


चुने जाएंगे पंड्या: गावस्कर
सुनील गावस्कर मैच से पहले हार्दिक पंड्या को लेकर कहा था कि, गुजरात के पहले मुकाबले में ही सभी क्रिकेट फैंस ये देखना चाहेंगे कि वो गेंदबाजी करते हैं या नहीं. क्योंकि अगर वो गेंदबाजी करेंगे तो इसका मतलब साफ होगा कि वो वर्ल्ड टी20 में ऑटोमेटिक सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में पहले मैच में ही हार्दिक ने सुनील गावस्कर की बातों को सच कर दिया. गुजरात के कप्तान ने गेंदबाजी भी की और दमदार बल्लेबाजी भी की. ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है, ये देखना बेहद अहम होगा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share