IPL 2022: सिक्योरिटी घेरा तोड़ धोनी से मिलने बीच मैदान पर आ गया फैन, पहले अंपायर ने रोका फिर माही ने भी...

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) को देश का सबसे बड़ा क्रिकेटर कहा जाता है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) को देश का सबसे बड़ा क्रिकेटर कहा जाता है. धोनी की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि, फैंस इस खिलाड़ी के लिए बेहद ज्यादा उत्साहित रहते हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान आईपीएल के पहले सीजन से संभाल रहे हैं. धोनी की कप्तानी में ही टीम चार बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. ऐसे में माही अभी भी टीम का सबसे बड़ा चेहरा हैं. कुछ ऐसा ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला. धोनी की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन धोनी के फैन अब भी माही को स्टेडियम में देखने का कोई मौका मिस नहीं करते. राजस्थान के मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ.


मैच से पहले धोनी ने ये ऐलान कर दिया था कि वो साल 2023 तक टीम के साथ बने रहेंगे. धोनी ने कहा कि, वो अपने लोकल क्राउड यानी की चेन्नई के साथ खेलना जारी रखेंगे. ऐसे में इस खबर के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे. इसी बीच मैदान के दौरान एक फैन की खुशी का ठिकाना न रहा. फैन सीधा सिक्योरिटी घेरा तोड़ माही से मिलने के लिए मैदान पर पहुंच गया.


फैन आया बीच मैदान में

धोनी और मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे थे. चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर चल रहे थे. ऐसे में एक फैन तुरंत सिक्योरिटी घेरा तोड़ा माही से मिलने के लिए मैदान पर पहुंच गया. हालांकि मैदान पर मौजूद अंपायर कवर के तौर पर खड़े रहे और फैन को रोकने की कोशिश करने लगे. इस बीच धोनी भी पीछे हट गए. लेकिन इन सबके बीच मैदान पर सिक्योरिटी गार्ड आ गए और उन्होंने फैन को पकड़ लिया. 


मैच की बात करें तो धोनी को राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन से दो मौके मिले. लेकिन इसके बावजूद भी धोनी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 28 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा. मोईन अली ने 57 गेंद पर 93 रन की पारी खेल टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. लेकिन इन सबके बीच आर अश्विन ने महफिल लूटी और 23 गेंद पर 40 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share