IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स पर कोरोना अटैक, क्वारंटीन हुई पूरी टीम, पुणे जाने का प्लान रद्द

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर सबसे बड़ा खतरा कोविड का ही मंडरा रहा था जहां अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर कोविड अटैक हुआ है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर सबसे बड़ा खतरा कोविड का ही था. पिछले कुछ दिनों से टूर्नामेंट पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा था, जहां अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर कोविड अटैक हुआ है. बीसीसीआई (BCCI) के लिए अब सिर दर्द बढ़ चुका है क्योंकि कैंप में कोरोना मामला आने के बाद पूरी टीम यहां क्वारंटीन कर दिया गया है. टीम को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोविड मामला आया है जिसकी वजह से सोमवार को पुणे जाने वाले टीम के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. 

 

बता दें कि पंत एंड कंपनी अब अपने कमरों के भीतर ही क्वारंटीन होगी. ऐसे में सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा. सोमवार और मंगलवार दोनों दिन खिलाड़ियों और बाकी के स्टाफ का कोविड टेस्ट होगा.

 

डीसी टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को पहले ही कोविड पॉजिटिव आने के बाद अलग कर दिया गया था. ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान भी एक और खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है जो विदेशी है और जिसकी पुष्टि RT-PCR के बाद होगी. बता दें कि इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अजीब अनुरोध किया था. बीसीसीआई ने कथित तौर पर ऋषभ पंत एंड कंपनी को आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली कैंप में कोरोना का मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई ने इस तरह का सर्कुलर जारी किया था. पहले खुलासा हुआ था

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share