इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है मुंबई इंडियंस पर तीन रनों की जीत के साथ एक बार फिर से आईपीएल (IPL 2022 Playoff) के प्लेऑफ के समीकरण बदल चुके हैं. हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने जैसे ही मुंबई को हराया उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी जिंदा बनी रह गई. जबकि दूसरी तरफ कई टीमों को मुंबई के हारने से नुकसान भी हुआ. अब प्लेऑफ के लिए जंग रोमांचक हो चली है और सभी टीमों के पास अपना आखिरी-आखिरी मैच यानि प्लेऑफ में जाने का अंतिम मौका बचा है. हालांकि हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली गुजरात पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में बचे हुए तीन स्थानों के लिए सात टीमें दौड़ में है और सभी के लिए मौके बने हुए हैं लेकिन हैदराबाद की टीम कैसे प्लेऑफ तक पहुंच सकती है और क्या है समीकरण चलिए डालते हैं एक नजर :-
ADVERTISEMENT
5 हार के बाद मिली जीत
केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद ने आखिरकार लगातार 5 हारों के बाद जीत का स्वाद चखा और करो या मरो वाले मैच में जीत के साथ करके दिखा दिया. हैदराबाद की टीम अभी तक आईपीएल 2022 में 13 मैच जीत चुकी है और 6 जीत के साथ उसके 12 अंक मौजूद हैं. हालांकि हैदराबाद का नेट रन रेट -0.230 काफी खराब है और वह अंक तालिका में 8वें पायदान पर स्थित है. ऐसे में हैदराबाद को अपने अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ न सिर्फ जीत बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. बल्कि दिल्ली और बैंगलोर के हार की दुआ भी करनी होगी.
ऐसे हैं समीकरण
मान लीजिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 रनों को चेस करते हुए 50 रन से हार जाती है और हैदराबाद की टीम पंजाब के खिलाफ 200 रन से अधिक का स्कोर करके अगर 73 रन से जीतती है तो उसका नेट रन रेट थोडा सही होगा और उसके प्लेऑफ में जाने का मौका बनेगा. इतना ही नहीं बैंगलोर को भी अपना अंतिम मैच गंवाना होगा. इस तरह विलियमसन की कप्तानी वाली टीम का भविष्य अब किस्मत पर भी टिका हुआ है.
बता दें कि हैदराबाद की टीम ने शुरू में कुछ मैच गंवाने के बाद टूर्नामेंट में शानदार वापसी की मगर दोबारा जब उन्हें हार मिलना शुरू हुई तो लगातार बीच में फिर से 5 मैच गंवा डाले. यही कारण है कि आईपीएल 2022 का लीग चरण जब अपने अंतिम पड़ाव पर है तो हैदराबाद का भविष्य किस्मत के तराजू में झूलता नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT