इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 6वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) के बीच जारी है. जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसके बाद केकेआर के बल्लेबाजों को पानी पिला डाला. आरसीबी के गेंदबाज आकाश दीप, सिराज, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने शुरू में ही केकेआर की आधी टीम को महज 36 गेंदों में 53 रन के भीतर चलता कर डाला. इसका आलम यह रहा कि केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन ही बना सकी. जबकि इस दौरान नीलामी में 10.75 करोड़ की रकम के साथ शामिल होने वाले हसरंगा ने 4 विकेट लेकर कहर बरपा डाला.
ADVERTISEMENT
केकेआर की बल्लेबाजी हुई धड़ाम
गौरतलब है कि बैंगलोर के टॉस जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी केकेआर के लिए मैदान में उतरी. तभी 14 रन के स्कोर पर बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेंकटेश (10) को चलता करके पहली सफलता दिलाई. इस तरह 14 गेंद पर पहला विकेट गिरने के बाद केकेआर की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई और 67 रन के स्कोर पर उसे सुनील नरेन के रूप में 5वां झटका लगा. जिसके चलते महज 53 रनों के अंदर ही केकेआर के अजिंक्य रहाणे (9), श्रेयस अय्यर (13), नितीश राणा (10) चलते बने.
128 पर सिमटी केकेआर
इस तरह शुरुआती 5 बड़े झटकों से केकेआर की टीम उबरने की कोशिश में थी कि हर्षल पटेल ने बीच के ओवर में दो ओवर मेडन डालकर 400वें टी20 मैच में खेलने उतरे आंद्रे रसले को चलता कर डाला. रसेल 25 रन बनाकर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. वहीं हसरंगा ने भी अपनी फिरकी का जलवा जारी रखा और शेल्डन जैक्सन को शून्य पर बोल्ड करने के साथ 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर चार सबसे अधिक विकेट लेकर केकेआर की बल्लेबाजी की कलई खोल डाली. हसरंगा के अलावा हर्षल पटेल ने दो तो डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी तीन विकेट चटकाए. जबकि सिराज के खाते में एक विकेट ही रहा. इस तरह बैंगलोर की धाकड़ गेंदबाजी के आगे केकेआर 18.5 ओवरों में 128 रन ही बना सकी.
ADVERTISEMENT