IPL 2022 Points: दूसरे पायदान पर पहुंचकर LSG ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, ऑरेंज कैप में डि कॉक की लंबी छलांग

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर 2 रन से रोमांचक जीत हासिल कर कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर 2 रन से रोमांचक जीत हासिल कर कमाल कर दिया. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बाद अब टीम आईपीएल 2022 प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. एक हार ने जहां केकेआर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. ऐसे में टीम ने सीजन का अंत 14 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ किया. केकेआर गेंदबाजों के लिए लखनऊ के खिलाफ ये मैच बेहद ज्यादा डरावना था. क्योंकि क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने मिलकर ओपनिंग में सबसे बड़ी साझेदारी कर आईपीएल में नया इतिहास बना दिया. दोनों ने मिलकर बिना किसी विकेट के 210 रन की ओपनिंग साझेदारी कर दी. केकेआर की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने जहां 29 गेंद पर 50 रन बनाए. वहीं नीतीश राणा ने 22 गेंद पर 42 रन और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ 15 गेंद पर 40 रन ठोक डाले. ऐसे में टीम अब दूसरे पायदान पर है. लेकिन बाकी टीमों का हाल क्या है और ऑरेंज, पर्पल में किस खिलाड़ी का जलवा है. चलिए जानते हैं.

 

 

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस 1310320+0.391
लखनऊ सुपर जायंट्स149518+0.251
राजस्थान रॉयल्स138516+0.304
दिल्ली कैपिटल्स137614+0.255
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर137614-0.323
कोलकाता नाइट राइडर्स146812+0.146
पंजाब किंग्स136712-0.043
सनराइजर्स हैदराबाद136712-0.230
चेन्नई सुपर किंग्स13498-0.206
मुंबई इंडियंस133106-0.577

 

ऑरेंज कैप, Orange Cap 2022/Highest Run Scorer in IPL 2022: बटलर का जलवा जारी

ऑरेंज कैप की बात करें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर ने लगतार दूसरे मैच में शतक जड़ा और 13 मैचों में 627 रन के साथ काफी आगे निकल गए हैं. बटलर के बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं. राहुल ने कोलकाता के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर 537 रन ठोक डाले हैं. लेकिन असली कमाल क्विंटन डि कॉक ने किया. डि कॉक ने 140 रन की पारी खेल 500 का आंकड़ा पार कर लिया. वो 302 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

 

पर्पल कैप, Purple cap 2022/Purple cap 2022: चहल ने फिर जमाया पर्पल कैप पर कब्जा

राजस्‍थान रॉयल्‍स के युजवेंद्र चहल से उन्हीं की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में लेने वाले स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने उनसे पर्पल कैप छीन ली थी. जिसके बाद चहल ने फिर से वापसी की और लखनऊ के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही पर्पल कैप पर अपना कब्जा फिर से जमा लिया. चहल के नाम अब जहां 13 मैचों में 24 विकेट हो गए हैं. वहीं हसरंगा के नाम 13 मैचों में कुल 23 विकेट हैं. 

 

सिक्सर किंग (IPL 2022, Sixer King): बटलर का हल्ला बोल

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी जोस बटलर यहां पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 37 छक्के लगाए हैं जबकि उनके पीछे आंद्रे रसेल 32 छक्कों के साथ लिस्ट में शामिल हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share