राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मैच नंबर 5 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 61 रनों से हराकर शानदार प्रदर्शन किया. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाई. केन विलियमसन एंड कंपनी पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और नए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरी तरह हावी दिखे. हैदराबाद की टीम जहां पहले गेंदबाजी में फेल हुई वहीं बाद में टीम बल्लेबाजी में भी कमाल नहीं दिखा पाई और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 149 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT
पॉइंट्स टेबल
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान की टीम फिलहाल +3.050 रन रेट के साथ के टॉप पर है. टीम ने यहां दिल्ली कैपिटल्स को टॉप से हटा दिया है. मुंबई इंडियंस पर मिली शानदार जीत के बाद दिल्ली की टीम पहले टॉप पर थी. वहीं पंजाब, कोलकाता, गुजरात की टीमें एक एक जीत के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर है.
टीम, मैच, जीत, हार, अंक, रनरेट
राजस्थान, 1, 1, 0, 2, +3.050
दिल्ली, 1, 1, 0, 2, +0.914
पंजाब, 1, 1, 0, 2, +0.697
कोलकाता, 1, 1, 0, 2, +0.639
गुजरात, 1, 1, 0, 2, +0.286
लखनऊ, 1, 0, 1, 0, -0.286
चेन्नई, 1, 0, 1, 0, -0.639
बैंगलोर, 1, 0, 1, 0, -0.697
मुंबई, 1, 0, 1, 0, -0.914
हैदराबाद, 1, 0, 1, 0, -3.050
ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी वर्तमान में टूर्नामेंट के प्रमुख स्कोरर हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में उनकी शानदार 88 रन की पारी टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. SRH के एडन मार्क्रम, जिन्होंने 211 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को 57 रन बनाए, अब लीग में दूसरे शीर्ष स्कोरर हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (55) और लखनऊ जायंट्स के दीपक हुड्डा (55) और आयुष बदोनी (54) सूची में बाकी के पायदान पर हैं.
पर्पल कैप
यहां चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वर्तमान में MI के खिलाफ तीन विकेट लेकर पर्पल कैप सूची में शीर्ष पर हैं. वर्तमान में 18 रन देकर 3 विकेट लेने का कुलदीप या ये बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा है. सीएसके के डीजे ब्रावो इतने विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और बासिल थंपी वर्तमान में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
ADVERTISEMENT