IPL 2022: राजस्थान- हैदराबाद मैच के बाद क्‍या है प्‍वाइंट्स टेबल की स्थिति, इस खबर में जानिए

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मैच नंबर 5 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 61 रनों से हराकर शानदार प्रदर्शन किया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मैच नंबर 5 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 61 रनों से हराकर शानदार प्रदर्शन किया. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाई. केन विलियमसन एंड कंपनी पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और नए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरी तरह हावी दिखे. हैदराबाद की टीम जहां पहले गेंदबाजी में फेल हुई वहीं बाद में टीम बल्लेबाजी में भी कमाल नहीं दिखा पाई और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 149 रन ही बना पाई.


पॉइंट्स टेबल 

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान की टीम फिलहाल +3.050 रन रेट के साथ के टॉप पर है. टीम ने यहां दिल्ली कैपिटल्स को टॉप से हटा दिया है. मुंबई इंडियंस पर मिली शानदार जीत के बाद दिल्ली की टीम पहले टॉप पर थी. वहीं पंजाब, कोलकाता, गुजरात की टीमें एक एक जीत के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर है.


टीम, मैच, जीत, हार, अंक, रनरेट

राजस्थान, 1, 1, 0, 2, +3.050

दिल्ली, 1, 1, 0, 2, +0.914

पंजाब, 1, 1, 0, 2, +0.697

कोलकाता, 1, 1, 0, 2, +0.639

गुजरात, 1, 1, 0, 2, +0.286

लखनऊ, 1, 0, 1, 0, -0.286

चेन्नई, 1, 0, 1, 0, -0.639

बैंगलोर, 1, 0, 1, 0, -0.697

मुंबई, 1, 0, 1, 0, -0.914

हैदराबाद, 1, 0, 1, 0, -3.050


ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी वर्तमान में टूर्नामेंट के प्रमुख स्कोरर हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में उनकी शानदार 88 रन की पारी टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. SRH के एडन मार्क्रम, जिन्होंने 211 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को 57 रन बनाए, अब लीग में दूसरे शीर्ष स्कोरर हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (55) और लखनऊ जायंट्स के दीपक हुड्डा (55) और आयुष बदोनी (54) सूची में बाकी के पायदान पर हैं.


पर्पल कैप 

यहां चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वर्तमान में MI के खिलाफ तीन विकेट लेकर पर्पल कैप सूची में शीर्ष पर हैं. वर्तमान में 18 रन देकर 3 विकेट लेने का कुलदीप या ये बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा है. सीएसके के डीजे ब्रावो इतने विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और बासिल थंपी वर्तमान में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share