IPL : Live मैच में इजहार ए मोहब्बत, घुटने पर बैठी प्रेमिका और RCB फैन को किया प्रपोज, जाफर बोले -वफादारी की मिसाल...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. जिसमें चेन्नई की टीम जब बैंगलोर के 174 रनों का पीछा कर रही थी. उस समय मैदान में एक रोचक घटना घटी. अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार मैच के दौरान प्रेमी-प्रेमिकाओं को एक दूसरे को प्रपोज करते देखा गया है. लेकिन अब भारत में होने वाले आईपीएल में भी ये चलन आ गया है. इस कड़ी में चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान बैंगलोर की जर्सी पहने लड़के को उसकी प्रेमिका ने Live मैच के बीच में मुस्कुराते हुए घुटने पर बैठकर प्रपोज कर दाल और शानदार रिंग पहनाई. ये घटना देखते ही देखते कैमरे पर कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. जिस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी मजेदार ट्वीट किया है. 


वफादार है आरसीबी फैंस 

दरअसल, चेन्नई की टीम जब दूसरी पारी में ब्ल्लेबाजी कर रही थी. उस समय मैच में पारी के 11वें ओवर के दौरान चेन्नई के मोईन अली और डेवोन कॉनवे बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में इस ओवर की अंतिम गेंद फेंकी जाती उससे पहले स्टेडियम में मोहब्बत की दास्तां नजर आई. स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज कर डाला, रिंग भी पहनाई और फिर दोनों एक-दूसरे के गले लग गए. इस वीडियो को देखकर जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत ही स्मार्ट लड़की है जिसने आरसीबी फैन को प्रपोज किया. क्योंकि अगर वह इतने सालों से आरसीबी के लिए वफादार है तो वह अपनी प्रेमिका के लिए भी हमेशा वफादार रहेगा. प्रपोज करने के लिए बेहतरीन दिन चुना.


ऐसा रहा मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें तो महिपाल लोमरोर की 42 रन की आक्रामक पारी के बाद हर्षल पटेल (तीन विकेट) और ग्लेन मैक्सवेल (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी सीएसके को 13 रन से हराया. इस तरह आसीबी की टीम ने लगातार तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा. टीम 11 मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई की यह 10 मैचों में सातवीं हार है और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के कागार पर पहुंच गई है आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 173 रन बनाने के बाद चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share