IPL पॉइंट्स टेबल: जीत के बाद लखनऊ ने लगाई बड़ी छलांग, इस खिलाड़ी के नाम ऑरेंज कैप, सिक्सर किंग का भी जलवा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर 6 विकेट से मैच पर जीत दर्ज कर ली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर 6 विकेट से मैच पर जीत दर्ज कर ली. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ को 150 का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. लखनऊ की तरफ से जिस एक बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला वो क्विंटन डि कॉक थे. डि कॉक ने 52 गेंदों में 80 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से सिर्फ ओपनर पृथ्वी शॉ का बल्ला चला. शॉ शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी थे जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने 34 गेंदों में क्रीज पर 61 रन टांग दिए. इस तरह दिल्ली ने 20 ओवरों में 149 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने कमाल किया और 2 विकेट अपने नाम किए.


पॉइंट्स टेबल का हाल :- 



टीम, मैच, जीत, हार, अंक, रनरेट


कोलकाता, 4, 3, 1, 6, +1.103


लखनऊ, 4, 3, 1, 6, +0.256


राजस्थान, 3, 2, 1, 4, +1.218


गुजरात, 2, 2, 0, 4, +0.495


पंजाब, 3, 2, 1, 4, +0.238


बैंगलोर, 3, 2, 1, 4, +0.159


दिल्ली, 3, 1, 2, 2, -0.116


चेन्नई, 3, 0, 3, 0, -1.251


मुंबई, 3, 0, 3, 0, -1.362


हैदराबाद 2, 0, 2, 0, -1.825


ऑरेंज कैप


राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अभी तक खेले गए तीन मैचों में बटलर एक शतक भी जमा चुके हैं. ऐसे में बैंगलोर के खिलाफ बटलर ने 47 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 6 छक्के जड़े जबकि एक भी चौका नहीं लगाया. जिसके चलते अब वह बिना चौके लगाए टी20 क्रिकेट में 70 रन बनाने वाले वर्ल्ड के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. यही कारण है की ऑरेंज कैप की दौड़ में वह सबसे आगे आ गए हैं और तीन मैचों में उनके नाम 205 रन हो चुके हैं. बटलर के बाद दूसरे स्थान पर 3 मैच में 149 रन के साथ इशान किशन भी इस रेस में शामिल हैं.


 पर्पल कैप


उमेश यादव पर्पल कैप की सूची में अभी भी टॉप पर हैं. उनके नाम 4 मैचों में 9 विकेट हैं. इसके बाद लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है जो युजवेंद्र चहल का है. चहल ने राजस्थान के लिए दो विकेट लिए और अब उनके नाम 3 मैचों में 7 विकेट हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर लखनऊ के आवेश खान भी 3 मैचों में 7 विकेट से रेस में बने हुए हैं.


सिक्सर किंग 


आईपीएल के जारी सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो इस लिस्ट में भी राजस्थान के जोस बटलर टॉप पर हैं और उनके नाम अभी तक सबसे अधिक 14 छक्के हैं. जबकि दूसरे स्थान पर केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल 12 छक्कों के साथ विराजमान हैं. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share