उमरान मलिक की तेज गेंदों का ऐसा खौफ, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने कहा- मुझे छाती पर...

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आग उगल रही हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आग उगल रही हैं. इस गेंदबाज ने अब तक अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरी हैं. पंजाब के खिलाफ इस गेंदबाज ने कल 4 विकेट अपने नाम किए और मैच का अंतिम ओवर मेडन डाला जो खुद में एक बड़ा रिकॉर्ड है. लेकिन इन सबके बीच न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने मलिक की तूफानी गेंदों के लेकर बड़ा खुलासा किया है. हम यहां सनराइजर्स हैदराबाद के ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की बात कर रहे हैं जिन्होंने उमरान की गेंदों को लेकर बड़ी बात कही है.


मुझे चेस्ट गार्ड लगाना पड़ा

22 साल के उमरान इंडियन प्रीमियर लीग में 150 की रफ्तार से गेंदें फेंक रहे हैं. रफ्तार के अलावा मलिक अपनी टीम को समय के साथ विकेट भी निकालकर देते हैं. वहीं फिलिप्स की बात करें तो हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को नीलामी को 1.50 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. लेकिन अब फिलिप्स ने कहा कि, वो जब भी ट्रेनिंग सेशन के दौरान मलिक का सामना करते हैं उन्हें चेस्ट गार्ड लगाकर खेलना पड़ता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मलिक ने पहले कमाल किया और फिर पंजाब के खिलाफ भी कहर ढाया.


पंजाब के खिलाफ लिए 4 विकेट

मलिक ने पंजाब के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए और फाइनल ओवर मेडन डाला, इस तरह को आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बन चुके हैं. मलिक ने यहां जितेश शर्मा, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और ओडियन स्मिथ को पवेलियन भेजा. मलिक ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7 की थी.


अपने प्रदर्शन को लेकर मलिक ने कहा कि, जम्मू में 47 से 48 डिग्री का तापमान होता है. ऐसे में इतनी गर्मी में खेलना अच्छा लगता है. मुझे लगता है पिछले कुछ मैचों से मैंने अपनी लाइन पर काबू पा लिया है. मैं बस फुल और सीधी गेंदबाजी करना चाहता था. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share