सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अब टूर्नामेंट में लगातार 4 जीत हासिल कर चुकी है. टीम ने रविवार को पंजाब को 7 विकेट से मात दी थी. हैदराबाद की तरफ से जीत के हीरो एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन रहे थे. इसके अलावा जिस एक गेंदबाज ने कमाल दिखाया और महफिल लूटी वो उमरान मलिक (Umran Malik) थे. जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी और 4 विकेट अपने नाम किए थे. उमरान के लिए ये मैच बेहद खास भी था, क्योंकि इस गेंदबाज ने फाइनल ओवर मेडन डाला जो बेहद कम गेंदबाज अब तक कर पाए हैं.
ADVERTISEMENT
तेज गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में उमरान
22 साल के उमरान मलिक अपने पेस के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में लिया जा सकता है. यहां घर पर ही भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में उमरान को इसमें भी मौका मिल सकता है. इसके बाद आयरलैंड के साथ भी सीरीज है. यानी की जून में टीम को दो देशों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.
पिछले साल दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उमरान मलिक को नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था. लेकिन इन सबके बीच अब वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप ने कहा कि, ये तेज गेंदबाज जल्द ही भारत के लिए खेल सकता है. बिशप ने कहा कि, मैं मलिक को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. मैं पिछले साल इन्हें देखा था. आप सुपरमार्केट में जाकर तेज गेंदबाजी नहीं खरीद सकते. आप किसी को ट्रेनिंग देकर उसकी लाइन लेंथ सुधार सकते हैं लेकिन उसे आप तेज गेंद डालना नहीं सीखा सकते. वो बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं जिसकी नतीजा ये हो सकता है कि कई बड़े बल्लेबाजों को भी इस गेंदबाज का सामना करने में दिक्कत महसूस हो सकती है.
आर्चर की तरह मलिक भी डराते हैं
बिशप ने आगे कहा कि, जिस तरह लॉकी फर्ग्यूसन और जोफ्रा आर्चर आपको डराते हैं. ठीक इसी तरह उमरान मलिक भी आपको डराते हैं. डेल स्टेन को इस खिलाड़ी से प्यार है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आगे चलकर ये खिलाड़ी क्या बनता है.
बता दें कि पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उमरान ने फाइनल ओवर में ओडियन स्मिथ को पहले शॉर्ट पिच गेंद पर पवेलियन भेजा और फिर इसके बाद उन्होंने राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा को भी आउट किया. इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम के कुल 8 पॉइंट्स हो गए जिससे टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब की टीम 7वें पायदान पर ही है.
ADVERTISEMENT