IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार विदेशी गेंदबाज, शेयर की सर्जरी की तस्वीर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन शुरू होने से पहले ही कई सारी टेंशन लेकर आ रहा है. जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. लेकिन इन सबके बीच टीम का एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर झाय रिचर्डसन चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. रिचर्डसन ने सर्जरी से पहले अपनी तस्वीर शेयर की है. रिचर्डसन की चोट का पता उसी वक्त लग गया था जब वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके थे. लेकिन शनिवार को इस बल्लेबाज ने पूरी तरह पुष्टि कर दी कि वो टूर्नामेंट से बाहर हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन शुरू होने से पहले ही कई सारी टेंशन लेकर आ रहा है. जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. लेकिन इन सबके बीच टीम का एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर झाय रिचर्डसन चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. रिचर्डसन ने सर्जरी से पहले अपनी तस्वीर शेयर की है. रिचर्डसन की चोट का पता उसी वक्त लग गया था जब वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके थे. लेकिन शनिवार को इस बल्लेबाज ने पूरी तरह पुष्टि कर दी कि वो टूर्नामेंट से बाहर हैं.

 

ट्विटर पर दिया अपडेट


ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर कहा कि, क्रिकेट में चोट लगना आम बात है और यह सच है. लेकिन इससे निराशा होती है? हां बिल्कुल. लेकिन मैं अब उस जगह पर हूं जहां से मैं वापसी कर सकता हूं जो मुझे करना सबसे ज्यादा पसंद है. और मैं पहले से भी अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए और मेहनत करने के लिए तैयार हूं. एक कदम पीछे और दो कदम आगे. चलिए करते हैं.

 

 

 

लगातार चोटिल होते रहे रिचर्डसन


रिचर्डसन हालिया समय में चोटों से लगातार जूझते रहे हैं. वे हैमस्ट्रिंग की वजह से ही बिग बैश लीग के आखिरी मुकाबलों का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. जब पहली बार हैमस्ट्रिंग का खिंचाव हुआ था तब माना गया था कि वे कुछ दिन में ठीक हो जाएंगे. लेकिन उन्हें फिटनेस हासिल करने में दो महीने लग गए. उनकी यही हैमस्ट्रिंग की चोट से फिर से उभर आई है. रिचर्डसन पिछले कुछ समय में कंधे, एड़ी, हैमस्ट्रिंग और सॉफ्ट टिश्यू की चोटों से जूझते रहे हैं. बार-बार इंजरी के चलते 26 साल के इस युवा तेज गेंदबाज के करियर पर काफी बुरा असर पड़ा है.

 

इतने करोड़ में मुंबई ने किया था टीम में शामिल


आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में लिया था. वे पहली बार इस टीम के लिए खेलने वाले थे.  आईपीएल में वे अभी तक एक बार खेले हैं. 2021 में वे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. तब उन्होंने तीन मैच खेले थे और तीन विकेट लिए थे. इस सीजन के बाद उन्हें पंजाब ने रिलीज कर दिया था. मुंबई की बात की जाए तो उसके लिए रिचर्डसन का न होना मुश्किल बढ़ा देगा. यह टीम पहले ही जसप्रीत बुमराह के बाहर होने को लेकर परेशान है. अब मुंबई को दो नए तेज गेंदबाज ढूंढ़ने होंगे जो जोफ्रा आर्चर का साथ दे सके.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ने खोला शतक का खाता, केएल राहुल की जगह पर ठोका मजबूत दावा

IND vs AUS: गिल का शतक और विराट के 50 ने किया कंगारुओं का खेल खराब, AUS को मिले सिर्फ 3 विकेट, रोहित की सेना 191 रन पीछे

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share