CSK vs RR: 'मुझे जब कप्तानी मिली तो लगा कि वो खिलाड़ी आते ही गाली देने लगेगा', CSK के पूर्व खिलाड़ी पर धोनी का बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक फ्रेंचाइज के लिए 200 मुकाबले खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में धोनी अपना 200वां मुकाबला खेल रहे हैं. इस मौके पर धोनी को सम्मानित किया गया. आईपीएल में अपने सफर को लेकर धोनी ने खास बात की जिसका वीडियो आईपीएल ने शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी ने साल 2008 से शुरू हुए अपने सफर को लेकर कई यादें ताजा की है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक फ्रेंचाइज के लिए 200 मुकाबले खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में धोनी अपना 200वां मुकाबला खेल रहे हैं. इस मौके पर धोनी को सम्मानित किया गया. आईपीएल में अपने सफर को लेकर धोनी ने खास बात की जिसका वीडियो आईपीएल ने शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी ने साल 2008 से शुरू हुए अपने सफर को लेकर कई यादें ताजा की है.

 

धोनी ने कहा कि, मैं हमेशा से ये जानना चाहता था कि, एक फ्रेंचाइज कैसे काम करती है. वहीं पहली बार ऐसा हो रहा था जब आप विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी ड्रेसिंग रूम शेयर करने जा रहे थे. हालांकि ये कैसे होता मुझे पहले पता नहीं था.

 

 

 

हेडन से लगता था डर


आईपीएल 2008 पहला सीजन था जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. चेन्नई ने उस समय के सबसे घातक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को अपनी टीम में शामिल किया था. धोनी ने ऐसे में कहा कि, उन्हें उस वक्त हेडन से डर लगता था कि कहीं वो आते ही ड्रेसिंग रूम में गाली न देने लगे. क्योंकि धोनी के दिमाग में हेडन की यही तस्वीर थी.

 

हेडन को लेकर धोनी ने कहा कि, हमें हमेशा से ही ऐसा लगता था कि वो आते ही गाली देना शुरू कर देंगे. लेकिन पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में हेडन ने टीम मीटिंग में काफी कुछ कहा. उन्होंने सबसे पहले यही कहा कि, वो ब्रेट ली को अटैक करेंगे. उस दौरान मुझे समझ नहीं आया कि वो क्या कहना चाहते हैं. हेडन ने कहा कि, वो आधी पिच पर जाकर ब्रेट ली से मुलाकात करेंगे. अगले दिन उन्होंने पहली या दूसरी गेंद से ही ब्रेट ली को मारना शुरू कर दिया. ऐसे में हेडन का खेल यही था.

 

नीलामी में बड़ी रकम में बिकना चाहता था: धोनी


धोनी ने कहा साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो नीलामी में आना चाहते थे और खुद की किस्मत आजमाना चाहते थे. धोनी देखना चाहते थे कि उन्हें कितनी रकम मिलती है. धोनी ने कहा कि, जिन टीमों के पास स्टार खिलाड़ी नहीं थे वो धोनी को लेना चाहते थे और उनके लिए उस दिन बड़ा था. धोनी ने कहा कि जब नीलामी हुई तो वो 9.8 करोड़ रुपए में बिके. इसके बाद धोनी अब तक टीम को 4 बार आईपीएल खिताब दिला चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: 'धोनी ने बल्ले के साथ खत्म किया था, मैं गेंद के साथ ये कमाल करना चाहता हूं', इस टीम के पेसर का बड़ा दावा

'उसने भारत की कप्तानी की है, वो पानी उठाए तो भी टीम में रखो, रवि शास्त्री ने बांधे CSK के खिलाड़ी की तारीफों के पुल


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share